भनक तक नहीं लगी, बैंक से निकाले थे रुपए

ALLAHABAD: घूरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गौहनिया व जसरा के बीच राइस मिल के मालिक अजय केसरवानी की बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने दो लाख रुपए उड़ा दिए। रुपए कहां से उड़ाए गए, इसकी भनक अजय व उनके दोस्त को नहीं लग सकी। उन्होंने घूरपुर थाने में चोरी की सूचना दी है।

पहले गए थे जसरा

गौहिनया प्रतिनिधि के मुताबिक बारा पुलिस स्टेशन एरिया के रेही गांव के अजय केसरवानी शनिवार को दिन में जसरा बाजार में इलाहाबाद बैंक की ब्रांच में गए थे। वहां से उन्होंने दो लाख रुपए निकाले थे। रुपए एक बैग में रखने के बाद उन्होंने उसे बाइक की डिग्गी में डाल दिए। रास्ते में ही उनको दोस्त वीरेंद्र कुमार मिले। वीरेंद्र दूसरी बाइक से थे। दोनों लोग गौहनिया बाजार गए और एक होटल में शाम को नाश्ता किया। बाइक होटल के बाहर ही खड़ी थी। वहां से दोनों वापस जसरा बाजार आ गए। जब अजय से डिग्गी खोली तो उसमें रखा बैग गायब था। वह परेशान हो गए। उन्होंने जसरा से लेकर गौहनिया के बीच बैग की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उनके बैग में सिग्नेचर किए हुए कई चेक भी थे। उन्होंने तुरंत बैंक से कांटेक्ट किया और चेक के क्लीयरेंस पर रोक लगवाई। घूरपुर पुलिस को भी सूचना दी गई।