- खजनी कस्बे में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना

- करीब 12 दिनों से बंद मकान देख चोरों ने बनाया निशाना

- सवा लाख के जेवरात सहित अन्य सामान उठा ले गए चोर

GORAKHPUR: दिन ब दिन चोरों के हौलसे बुलंद होते जा रहे हैं। गोरखपुर में लगातार चोरी की घटनाओं दे रहे चोर अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि गुरुवार की रात खजनी कस्बा में चोरों ने थाने से महज 50 मीटर दूरी पर स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मकान का ताला तोड़ चोरों ने करीब सवा लाख रुपए के जेवर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के पसीने छूटने लगे। आनन-फानन में पुलिस डाग स्क्वॉयड और फारेंसिक टीम को भी बुला लिया और चोरों की तलाश में जुट गई।

इलाज कराने मुंबई गया था परिवार

ओमप्रकाश वर्मा की खजनी कस्बे में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर दुकान व मकान है। परिवार के अन्य लोग उनवल कस्बे में रहते हैं। बीते 8 दिसंबर को ओमप्रकाश वर्मा अपने पत्‍‌नी बच्चों के साथ कैंसर पीडि़त अपनी मां का इलाज करने मुंबई चले गए थे। तभी से उनके मकान में ताला बंद था। बंद मकान देख बुधवार की रात चोरों ने मकान को अपना निशाना बना लिया। चोर मकान का ताला तोड़कर करीब सवा लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार की रात करीब 10 बजे गेट का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ओमप्रकाश के भाई कृष्णा वर्मा को दी। जब कृष्णा मौके पर पहुंचकर देखे तो वह आवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस कृष्णा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।