हाईकोर्ट के जज के निजी सचिव के घर को चोरों ने बनाया निशाना
allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: शहर में चोर मस्त, लोग त्रस्त ओर पुलिसिंग व्यवस्था पस्त हो चुकी है। बेखौफ चोरों ने हाईकोर्ट जज के निजी सचिव तक का घर नहीं बख्शा। कीडगंज, करेली और धूमनगंज एरिया के कई मकानों का ताला तोड़ व सेंध लगा कर नकदी व आभूषण समेत लाखों रुपए के सामान समेट ले गए।

दिन डूबने से पहले समेटा सामान
कीडगंज के तालाब नवल राय मोहल्ला निवासी मोनिका केसरवानी पत्‌नी दीपक हाईकोर्ट में एक न्यायमूर्ति की निजी सचिव हैं। इनका कहना है कि शाम करीब पांच बजे घर में घुसे चोर नकदी व जेवरात समेत अन्य सामान समेट ले गए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। इंस्पेक्टर कीडगंज राजकुमार शर्मा ने बताया कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दो और घरों से समेट ले गए सामान
धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नीवा मोहल्ला निवासी संतोष कुमार चौबे के मकान का ताला तोड़कर चोर 20 हजार रुपए नकद व लाखों के जेवरात समेट ले गए। इसी तरह करेली के जीटीबी नगर मोहल्ला निवासी शारिक मकबूल के मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर, सिलेंडर, इनवर्टर और बैट्री चुरा ले गए।