- कोतवाली इलाके में फिर पुलिस पिकेट के पास हुई चोरी

- दुकान के शटर का ताला तोड़ कैश व मोबाइल ले गए चोर

GORAKHPUR: ठंड भले ही खत्म हो गई, लेकिन जिले में चोरों का आतंक अभी जारी है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन बेखौफ चोर किसी वारदात को अंजाम न दे रहे हों। एक बार फिर कोतवाली इलाके के दिलेजाकपुर में मंगलवार रात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो दर्जन नए मोबाइल हैंडसेट, स्क्रेच कार्ड आदि सामान उठा ले गए। सुबह शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। हैरानी वाली बात यह है कि कोतवाली एरिया में अभी हाल ही में नगर निगम चौकी के पास हुई मोबाइल दुकान में चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर सकी कि इससे पहले चोरों ने एक बार फिर पुलिस पिकेट के पास दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई, उससे महज 100 कदम की दूरी पर अलीनगर चौक की पुलिस पिकेट लगती है।

कैश व मोबाइल गायब

दिलेजाकपुर निवासी सुनित कुमार चौरसिया की अग्रवाल भवन के सामने गली में जय कम्यूनिकेशन एंड गिफ्ट कॉर्नर नाम से दुकान है। वह मंगलवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह सात बजे दुकान के आसपास के लोगों ने शटर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंच कर दुकान को खोल कर अंदर पहुंचे तो अंदर लगा शीशा टूटा पड़ा था। विभिन्न कंपनियों का नया 23 मोबाइल हैंडसेट, 10 हजार रुपए का स्क्रेच कार्ड आदि सामान गायब मिला। 100 नंबर पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। पीडि़त ने पुलिस को चोरी की तहरीर दे दी है।