ROORKEE: लालकुर्ती स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने लाखों रुपये के कंप्यूटर उपकरण चोरी कर लिए। चोर दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे। चोर स्ट्रांग रूम तोड़ने में सफल नहीं हो सके। बैंक मैनेजर ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

स्ट्रांग रूम तोड़ने का किया प्रयास

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र लालकुर्ती में पंजाब नेशनल बैंक है। मंगलवार की रात को चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगा दी। इसी सेंध के रास्ते आरोपी बैंक के अंदर दाखिल हुए। चोरों ने यहां पर स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी इसमें सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर के चार मॉनीटर और एक स्कैनर समेट लिया। यह माल समेटकर चोर उसी रास्ते से वापस लौट गये। बुधवार की सुबह जब अधिकारी बैंक के अंदर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। बैंक के प्रबंधक अर¨वद माथुर ने सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। बैंक मैनेजर की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Crime News inextlive from Crime News Desk