कोतवाली के समीप वारदात को अंजाम दे कर चोरों ने पुलिस को दी चुनौती

ALLAHABAD: कोतवाली व थाने के पास यदि आपका घर या दुकान है तो सुरक्षा को लेकर बेफिक्र न हों। क्योंकि चोरों को पकड़े जाने का खौफ तनिक भी नहीं है। मंगलवार की रात चोरों ने यह साबित भी किया। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर चोर नकदी समेत लाखों रुपए की कीमती साडि़यां समेट ले गए। सुबह सूचना पर डाग स्क्वॉड की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद दुकान मालिक सैफ अहमद की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर्तव्य की इतिश्री की।

दुकान मालिक ने दी तहरीर

शाहगंज इलेक्ट्रानिक मार्केट निवासी सैफ अहमद व्यावसायी हैं। कोतवाली के समीप सुहाग साड़ी के नाम से उनकी दुकान है। दुकान में एक से बढ़कर एक महंगी साडि़यां रखी थीं। मंगलवार की देर रात छत के रास्ते चोर सेंध लगाकर दुकान में घुस गए। उन्होंने कैश काउंटर में रखे करीब दो हजार रुपये और एक लाख रुपए से अधिक की महंगी साडि़यां समेट ली और फरार हो गए। बुधवार को जब सैफ दुकान पहुंचे तो अंदर की स्थिति देख दंग रह गए। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस डाग स्क्वॉड की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इंस्पेक्टर रवीन्द्र यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।