JAMSHEDPUR: लौहनगरी में चोरों की मौज दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को चोरों ने मानगो के एक फ्लैट को दिनदहाड़े निशाना बनाया। चोरों ने एनएच-फ्फ् पर स्थित मधुसूदन बिल्डर के शिवकुमार अपार्टमेंट के छठे तल्ले में फ्लैट संख्या डी-म् का ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान ले उड़े। जानकारी के मुताबिक यह फ्लैट इंजीनियर अरुण कुमार की है। उनका पूरा परिवार बुधवार की सुबह ही मुजफ्फरपुर गया है। मंगलवार को भी चोरों ने सोनारी व कदमा में दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की थी। पुलिस ने की पड़ताल चोरी की सूचना पर मानगो थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस मौके से अपार्टमेंट में तैनात दो सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई। चोरी की गई रकम के संबंध में मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैट मालिक से बातचीत हुई है, लेकिन जब तक वह नहीं आ जाते, तब तक स्पष्ट कहा नहीं जा सकता कि चोरों ने कितना का सामान उड़ाया है। मुजफ्फरपुर गए हैं अरुण फ्लैट में रहने वाले हरजिंदर सिंह ने बताया कि अरुण कुमार मधुसूदन बिल्डर के लिए ही काम करते हैं। वे बुधवार की सुबह छह बजे वह मुजफ्फरपुर जाने की बात कह कर गए हैं। घटना की जानकारी दोपहर बाद उस समय फ्लैट की महिलाओं को हुई जब वे किसी काम से फ्लैट संख्या डी-म् पहुंचीं। फ्लैट का ताला टूटा देखकर चोरी होने की आशंका हुई। सीसीटीवी कैमरा खराब अपार्टमेंट में सुरक्षा की दृष्टि से दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक कैमरा लिफ्ट के पास तो दूसरा कैमरा गेट के पास। विडंबना यह है कि लिफ्ट के पास लगा सीसीटीवी कैमरा पिछले चार माह से खराब पड़ा हुआ है। दूसरा सीसीटीवी कैमरा जो गेट के पास लगा हुआ है उसका कैमरा मुड़ा हुआ है। चोरी का नहीं मिला सुराग मंगलवार को सोनारी व कदमा में फ्लैट का ताला तोड़ दिनदहाड़े चोरी करने वाले चोरों के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। चोरों ने हिमाद्री अपार्टमेंट तथा विजया शताब्दी अपार्टमेंट के अलावा के चार फ्लैटों में धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया था। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ की जा रही है। है बाहर का गैंग पुलिस का कहना है कि शहर में बाहर का शातिर चोर गैंग घटना को अंजाम दे रहा है। इसके लिए पुलिस की एक टीम कटिहार गई है। पिछले दिनों बिष्टुपुर में साढ़े तीन लाख की छिनतई में भी बाहर के गैंग के होने की आशंका जताई गई है। यही कारण है कि पुलिस की दो टीम बाहर गई है।