-पहले भी दो बार मंदि में हुई है चोरी, एमजीएम थाने में मामला दर्ज

-एमजीएम, बिष्टुपुर व गालूडीह थाने की पुलिस मामले की जांच को ले पहुंची बेलाजुड़ी मंदिर

JAMSHEDPUR: एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी में एनएच-फ्फ् पर स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर से सोमवार की रात अज्ञात ने मां काली की मूर्ति से लगभग दो लाख रुपए के आभूषणों की चोरी कर ली। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। मंदिर से चोरी की जानकारी मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी अमिष हुसैन, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार व गालूडीह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कई ग्रामीणों व मंदिर के रसोइया घांसी राम विशोई से घटना के संदर्भ में जानकारी ली।

थाने में की शिकायत

चोरी की घटना की लिखित शिकायत पुजारी दिलीप मिश्रा ने एमजीएम थाना में दर्ज करायी है। पुजारी ने बताया कि रविवार रात लगभग क्ख् बजे दो युवक मंदिर के सामने चौकी पर आराम कर रहे थे। उनकी अचानक आंख लग गई। जब सुबह उठा तो देखा कि मंदिर का एक गेट खुला हुआ है। इसके अलावा मां के सिर पर लगा दो किलो चांदी का मुकुट, सोने की आंख तथा सोने की चार नथुनी गायब है। ये आभूषण भक्तों ने मां काली को चढ़ाये थे। इन सभी सामग्री की कीमत लगभग दो लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। पुजारी ने बताया कि इसके पूर्व भी दो बार मंदिर में चोरी हो चुकी है। पुलिस चोरी के उन मामलों का अब तक खुलासा नहीं कर पायी है। पुजारी के अनुसार इस मंदिर की स्थापना क्98ब् में उनके स्व। पिताजी सीतराम बाबाजी ने की थी। उनके निधन के बार हम चार भाई सपन, तपन, उत्तम व दिलीप मिश्रा मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। इसमें आसपास के ग्रामीणों व मां के भक्तों का काफी सहयोग रहता है।

घटना की जानकारी मिली है। एनएच किनारे मंदिर में चोरी होना आश्चर्य की बात है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

-अमिष हुसैन, थाना प्रभारी, एमजीएम

ये सामान गायब

-दो किलो चांदी का मुकुट

-सोने की आंख

-सोने की चार नथुनी