बस ड्राइवर और कंडक्टर हैं डरे हुए  
बागबेड़ा रूट में चलने वाली बसों के ड्राइवर, कंडक्टर व खलासी के साथ ही बस के ऑनर भी काफी पॅ्राब्लम फेस कर रहे हैं। इस रूट में असमाजिक तत्वों द्वारा बस कंडक्टर से पैसों की छिनतई करना है। वे चाह कर भी इस बात का विरोध नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें उसी रूट में चलना है।
Mini Bus Association करेगा विरोध
इस संबंध में मिनि बस एसोसिएशन द्वारा कई बार बागबेड़ा थाना में भी कम्प्लेन की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एसोसिएशन ने ऐसे इंसीडेंट का खुलकर विरोध करने का निर्णय लिया है। फ्राईडे को एसोसिएशन का एक रिप्रजेंटेटिव एसएसपी से भेंट कर अपना विरोध दर्ज कराएगा। इसके बावजूद अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो बागबेड़ा रूट में बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

बागबेड़ा रूट में चलती हैं तीन मिनी बसें
साकची से बागबेड़ा रूट में 3 मिनी बसें चलती हैैं। हरहरगुïट्टु काली मंदिर के पास अक्सर मारपीट व छिनतई की जाती है। इससे पहले उस रूट में 4 सिटी बसें भी चलती थी। इन्हीं सब कारण से सिटी बसों का भी परिचालन बंद कर दिया गया। एसोसिएशन की मीटिंग में प्रेसिडेंट चंद्रमोहन प्रसाद के अलावा दिलीप झा, विनय सिंह, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय पांडेय, चेतन कुमार व दीपक कुमार सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in