- बीएसए ऑफिस से फाइलें गायब होने से शिक्षामित्रों की नहीं मिल रही सैलरी

VARANASI: ख्00क् बैच के लगभग ख्ब्0 शिक्षामित्रों की फाइलें बीएसए ऑफिस से गायब हो गई हैं। इसकी सूचना के बाद से ही ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षामित्रों ने बीएसए को लेटर सौंपते हुए इसकी प्रतिलिपि सूबे के बेसिक शिक्षामंत्री, डीएम, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को भी भेजी है, जिसमें कहा गया है कि ख्00क् बैच के शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जा चुका है। इसके बावजूद कई शिक्षामित्रों को दिसबंर ख्0क्ब् से सैलरी नहीं मिल रही है। डिपार्टमेंट में संपर्क करने पर बताया गया कि गायब हुई फाइलों की तलाश जारी है, फाइल मिलने के बाद ही सैलरी मिल सकेगी। पत्रक सौंपने वालों में श्वेता राय, माधुरी देवी, चंद्रकला देवी, रमेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजबली राय आदि शामिल रहे।

कुछ समायोजित शिक्षामित्रों की फाइलें नहीं मिल रही हैं। इनकी तलाश की जा रही है।

रामचंद्र सिंह यादव

बीएसए