स्टेट में केवल 26 किन्नर वोटर
झारखंड की वोटर लिस्ट पर गौर करें तो यहां केवल 26 किन्नर का नाम ही लिस्ट में है। यानी इस बार केवल 26 किन्नर ही वोट कर सकेंगे। झारखंड में लगभग 1.99 करोड़ वोटर्स हैं। स्टेट में वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड 26 में से 3 किन्नर फस्र्ट टाइम अपना वोट कास्ट कर सकेंगे।

District list में 3 किन्नर
इस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न एरिया में काफी संख्या में किन्नर कम्यूनिटी रहती हैं। भालूबासा में ही दर्जनभर से ज्यादा किन्नर हैं। ऐसे में जमशेदपुर की वोटर लिस्ट में केवल 3 किन्नर का नाम होना चौकाता है।

188.2 नए वोटर्स, लेकिन
न्यू वोटर्स का नाम दर्ज करने के लिए चलाए गए कैम्पेन के तहत स्टेट में 188.2 लाख नए वोटर्स को वोटर लिस्ट से जोड़ा गया। इनमें 9 लाख 63 हजार 8842 मेल व 88 लाख 388 हजार 403 फीमेल वोटर्स हैं, लेकिन इस दौरान केवल 3 नए किन्नरों को ही लिस्ट से जोड़ा जा सका है।

Distrcit में नहीं जुड़ा एक भी नया किन्नर वोटर
डिस्ट्रिक्ट में फस्र्ट टाइम 15 जनवरी को पŽिलश हुए फाइनल इलेक्ट्रोल में केवल तीन किन्नर वोटर्स थे। इसके बाद जब 26 मार्च 2014 को सेकेंड फाइनल लिस्ट का पŽिलकेशन हुआ तब भी उनकी संख्या तीन ही रही। इससे यह प्रूव होता है कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा वोटर लिस्ट से किन्नरों को जोडऩे को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखायी गई।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in