कहीं गढ्डा खोद कर तो कहीं मिट्टी पाट कर भागे ठेकेदार

ALLAHABAD: मंगलवार को हुई बारिश ने सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों की लापरवाही खोल कर रख दी है। जहां-जहां भी सीवर लाइन का काम चल रहा है, वहां की सड़कें व गलियां चलने लायक नहीं रह गई हैं। यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो फिर ठेकेदारों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। गुरुवार को जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर शहर की समस्याओं से अवगत कराया।

ठेकेदारों के बनाए गड्ढे बने परेशानी

जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी व महानगर अध्यक्ष सुशील जैन ने नगर आयुक्त को बताया कि सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार ज्यादातर इलाकों में गड्ढा खोद कर भाग गए हैं। जहां गड्ढा पाटा भी गया है, वहां केवल मिट्टी डाल कर छोड़ दी गई। जिससे बारिश होने के बाद जमीन दलदली हो गई है, जिस पर अब पैदल चलना भी मुश्किल है। मुट्ठीगंज के राजाबारा का हाता, अल्लापुर के रामानंद नगर, निरंजन सिनेमा हाल के पीछे, कीडगंज खलासी लाइन, रसूलाबाद आदि एरिया में काफी खराब स्थित है। जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में रीता देवी, एकता चौधरी, अरविंद कुमार मौर्य, चमन लाल, आशुतोष कुमार, राखी पूरी, गुडि़या पाल, रोहन शर्मा, परवीन बानो, संतोष जायसवाल आदि शामिल रहे।

पैदल चलना हुआ मुश्किल

नगर निगम के वार्ड 44 तिलक नगर अल्लापुर के पार्षद राजू निषाद ने भी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के ठेकेदारों पर सीवर लाइन डालने के काम में लापरवाही का आरोप लगाया है। पार्षद का आरोप है कि सीवर लाइन डालने के बाद रोड बनाने के बजाय केवल मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है, जिससे पूरा तिलक नगर कीचड़ में तब्दील हो गया है। लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं। क्योंकि बाहर निकलते ही फिसल कर गिर जा रहे हैं।