यूपी लोक सेवा आयोग का एई 2013 के रिजल्ट पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस निर्णय के बाद भी यूपी लोक सेवा आयोग पर कोई खास प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है, जिसमें हाईकोर्ट ने एई 2013 का रिजल्ट जल्द घोषित करने की बात कही है। 10 जनवरी को हाईकोर्ट के जस्टिस सुनीत कुमार ने आयोग से प्राथमिकता के आधार पर दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। जस्टिस सुनीत कुमार ने इस पर आदेश एक कंटेम्पट पीटिशन फाइल किए जाने पर दिया था।

2013 से अटकी है भर्ती

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश से बात की गई तो उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रिजल्ट दो सप्ताह के भीतर जारी कर देने पर संशय व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभी दो सप्ताह का समय दिया गया है। लेकिन परिणाम जारी हो पाएगा या नहीं, इसपर वे कुछ भी स्पष्ट कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि यह भर्ती वर्ष 2013 से ही पेंडिंग है। इसे लेकर करीब 15 बार अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आन्दोलन कर चुके हैं। हर बार आयोग मूल्यांकन कार्य की विवशता बताकर रिजल्ट निकालने की अलग अलग कट ऑफ डेट बताता रहा है। इससे परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में घोर निराशा है।