कार्गो में था बम

ब्रिटेन ने दावा किया है कि मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी विमान के कार्गो में बम रखा गया था और आईएसआईएस के आतंकियों ने एक सुनियोजित योजना के साथ इस धमाके को अंजाम दिया था। ब्रिटिश इन्वेस्टिगेटर्स ने इस बारे में खुलासा करते हुए दावा किया है कि कार्गो कम्पार्टमेंट के समान में रखे गए एक्सप्लोसिव से धमाका किया गया होगा, जिससे चलते प्लेन क्रैश हुआ होगा। शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट में बताया कहा गया था कि एक्सप्लोसिव या तो सामान के अंदर रखा गया होगा या सामान के ऊपर। इस बीच रूस ने मिस्र के लिए अपनी उड़ाने रोकने का एलान किया है।

मिस्र से रूस जाते हुए जहाज में हुआ था धमाका

शनिवार को मिस्र के शर्म अल-शेख से रूस के पीट्सबर्ग जा रहा एयरबस A-321 उड़ान भरने के 25 मिनट बाद ही रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार कुल 224 लोग मारे गए थे। मिस्त्रद्ध सरकार ने एक बयान जारी करते हुए इस हादसे की पुष्टि कर दी थी। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से आई खबर के मुताबिक पीएम शरीफ इस्माइल ने इस हादसे के बाद कैबिनेट स्तथर की आपदा कमेटी का गठन किया है। यह रूसी कंपनी द्वारा संचालित एक चार्टर विमान था, जिसमें 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने शनिवार को शर्म-अल-शेख से उड़ान भरा था और कुछ ही देर बाद उसका मिस्र के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया था। सूत्रों के मुताबिक इस यात्री विमान में ज्यादातर रूस के टूरिस्ट सवार थे।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk