कोहरे व लेटलतीफी के कारण रेलवे ने ट्रेनें ही कर दी कैंसिल

कम नहीं हो रही पैसेंजर्स की परेशानी

ALLAHABAD: कोहरे की वजह से पिटने वाली और घंटों लेट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट लगातार लंबी हो रही है। अब कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट भी लंबी हो चली है। इसकी वजह से पैसेंजर्स को यात्रा ही रद्द करनी पड़ रही है। इसकी वजह से कोई ईलाज कराने के लिए महानगरों की ओर नहीं जा पा रहा है तो कोई घर पर या फिर रिस्तेदारी में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो पा रहा है। सोमवार को कुल 16 ट्रेनों के कैंसिल रहने से पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई।

लंबी रूट ही नहीं, लोकल भी कैंसिल

कोहरे की वजह से इन दिनों दिल्ली-हावड़ा के साथ ही अन्य रूट की ट्रेनें भी घंटों लेट नहीं चल रही हैं। लोकल ट्रेनें भी कुछ सौ किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर पाने के कारण कैंसिल कर दी जा रही हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो आस-पास के शहरों से यहां आकर आजीविका चलाते हैं।

कैंसिल ट्रेन

12397 गया से दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस

14005 सीतामढ़ी से दिल्ली लिच्छवी एक्सप्रेस

14055 डिब्रूगढ़ टाउन से दिल्ली ब्रह्मापुत्र मेल

12581- मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

14217- प्रयाग से चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस

14218- चंडीगढ़ से प्रयाग-ऊंचाहार एक्सप्रेस

12321- हावड़ा-मुंबई मेल

12404- जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस

12502- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

15483- अलीपुरद्वार से दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस

54375-54376- प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर

64595-64596- इलाहाबाद-मुगलसराय- मेमू ट्रेन

22441-22442- इलाहाबाद-कानपुर इंटरसिटी

लेट चल रही ट्रेनें

12310- पटना राजधानी- 15 घंटा

12505- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 5 घंटा

18101- मूरी एक्सप्रेस- 6 घंटा

11107- बुंदेलखंड एक्सप्रेस- 8.30 घंटा

12250- आनंद विहार-हटिया युवा एक्सप्रेस- 13 घंटा

12302- कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटा

12398- महाबोधी एक्सप्रेस- 20 घंटा

12561- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 13 घंटा

12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 10 घंटा

12304- पूर्वा एक्सप्रेस- 16 घंटा

14056- ब्रह्मापुत्र मेल 9 घंटा

12502- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 10 घंटा

12582- नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 13 घंटा

22805- वाराणसी-दिल्ली विकली सुपरफास्ट 34 घंटा

14164- संगम एक्सप्रेस- 13 घंटा