- एनसीआर जोन की श्रमशक्ति एक्सपे्रस से होगी पहल, गंदगी से यात्रियों को मिलेगी राहत

-जून तक एक दर्जन ट्रेनों के 150 कोच में डस्टबिन लगाए जाने का लक्ष्य

KANPUR। स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल अभियान के तहत रेल मंत्रालय ने अब एसी कोचों के बाद स्लीपर कोचों में भी डस्टबिन रखने का फैसला लिया है। जिसकी पहल गोरखघाम एक्सपे्रस से की जा चुकी है। एनसीआर जोन में इस सेवा की पहल श्रमशक्ति एक्सपे्रस के स्लीपर कोचों से की जाएगी। जिसके बाद स्पीपर कोचों में होने वाली गंदगी से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

वॉश बेसिन के नीचे

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि स्लीपर कोचों में दोनों तरफ टॉयलेट के पास वॉश बेसिन के नीचे एक खास डिजाइन का डस्टबिन रखा जाएगा। जहां यात्री कचरा डाल सकता है। डस्टबिन की सफाई समय-समय बड़े स्टेशनों पर होती रहेगी। मालवीय के मुताबिक एनसीआर जोन की श्रमशक्ति, संगम, प्रयागराज, अमृतसर एक्सपे्रस, कानुपर-जम्मूतवी समेत एक दर्जन ट्रेनों के लगभग 150 स्लीपर कोचों में जून तक डस्टबिन लगाए जाने का लक्ष्य है। जिस पर तेजी से काम चल रहा है।

यात्री से वसूला जाएगा जुर्माना

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक, कोच में डस्टबिन लगने के बाद सीट के नीचे कूड़ा पाए जाने पर टीटीई यात्री पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलेंगे।