स्लूज गेट पर लगेगा 45 क्यूसेक का पंप, बिछाया जा रहा पाइप लाइन

ALLAHABAD: हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या झेलने वाले अल्लापुर के लोगों को इस जलभराव की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। क्योंकि जलनिकासी की व्यवस्था के लिए बक्शी बांध स्लूज गेट पर 45 क्यूसेक का एक और पंप लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए पाइप लाइन बिछाया जा रहा है।

बजट स्वीकृत

बक्शी बांध स्लूज गेट पर 45 क्यूसेक का नया पंप लगाने के लिए पिछले वर्ष 14वें वित्त से 3.57 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ था। इसकी मदद से स्लूज गेट पर बिजली के पांच-पांच क्यूसेक के तीन और डीजल के 10-10 क्यूसेक के तीन पंप लगाने के साथ ही पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को दी गई थी। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने अब काम शुरू करा दिया है। पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। पूर्व पार्षद विनय मिश्र ने बताया कि जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए काफी प्रयास के बाद काम शुरू हुआ है। 31 मार्च तक पंप लगने की पूरी उम्मीद है। अभी तक 190 क्यूसेक के पंप लगे हैं। 45 क्यूसेक का पंप लगने के बाद क्षमता बढ़ कर 235 क्यूसेक हो जाएगी।