- यूपीटीटीआई में जुटे एक्सप‌र्ट्स ने थर्मल बिहेवियर पर किया डिस्कशन

- मैटीरियल व फैब्रिक की टीम नए फैब्रिक पर जल्द ही काम शुरू करेगी

फैब्रिक पर तेजी से काम किया जा रहा
बॉडी के तापमान को मेंटेन करने वाले इस फैब्रिक पर तेजी से काम किया जा रहा है। वेडनसडे को यह जानकारी यूपीटीटीआई के प्रो डॉ जेपी सिंह ने थर्मल बिहेवियर ऑफ मैटेरियल्स पर आयोजित कांफ्रेंस में दी। कांफ्रेंस में आईआईटी कानपुर के प्रो कान्तेश बलानी ने बताया कि थर्मल बिहेवियर ऑफ हाईड्रोफैब्रिक मैटेरियल्स का स्पेस शटल में काफी अच्छा यूज किया जा सकता है।

फायर प्रूफ फैब्रिक पर भी काम जारी
यूपीटीटीआई के प्रो सुप्रियो चक्रवर्ती ने बताया कि फायर प्रूफ फैब्रिक भी डेवलप किया जा सकता है। जहां पर बहुत ज्यादा गर्मी हो वहां पर इस फैब्रिक का प्रयोग आर्मी के जवान कर सकते हैं। डीन ऑफ एकेडमिक प्रो आलोक कुमार, डॉ। देवेन्द्र प्रसाद, प्रो महेन्द्र उत्तम, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो एके पात्रा, डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डॉ। नीलू कॉम्बो मौजूद रहीं।