नियम नंबर 1- आने वाली 1अक्टूबर से ब्रांडेड और पैकेट बंद समान उन पर पड़ी पुरानी एमआरपी पर बेचे नहीं जा सकेंगे। यदि किसी भी दुकानदार को पुरानी एमआरपी पर समान बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे सजा भुगतनी होगी। 
एक साल में 17 अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया आचार्य बालकृष्ण ने, जानें कितना कमाया पैसा

नियम नंबर 2- इसी तरह आने वाली एक तारीख से एसबीआई के बचत खातों पर न्यूनतम फीस को घटा दिया है। ये फीस 5000 से घट कर 3000 रुपये रह गई है। 
जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

नियम नंबर 3- इसी तरह पुराने खाते बंद करवाने पर अब कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। फिल्हाल ये सुविधा नया खाता खुलवाने के 14 दिन बाद और एक साल बा खाता बंद करने पर ही मिलेगी। बीच की अवधि में ऐसा करने पर जीएसटी सहित 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 
नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर कराने का झंझट नहीं, अपने आप होगा

नियम नंबर 4- जो बैंक मुख्य बैंकों में मर्ज कर दिए गए हैं उनके चेक भी 1 अक्टूबर से मान्य नहीं होंगे। इसलिए यदि आपने अभी तक एसबीआई से नए चेकबुक नहीं प्राप्त किए हैं तो तुरंत इस काम को कर लें। 

नियम नंबर 5- 1 अक्टूबर से कॉल रेट्स सस्ते हो सकते हैं। टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस घटाने की घोषणा की है। इसके चलते कंज्यूमर्स को कम रेट का तोहफा इस फेस्टिव सीजन में मिल सकता है। 
नियम नंबर 1- आने वाली 1अक्टूबर से ब्रांडेड और पैकेट बंद समान उन पर पड़ी पुरानी एमआरपी पर बेचे नहीं जा सकेंगे। यदि किसी भी दुकानदार को पुरानी एमआरपी पर समान बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे सजा भुगतनी होगी। 

एक साल में 17 अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया आचार्य बालकृष्ण ने, जानें कितना कमाया पैसा

नियम नंबर 2- इसी तरह आने वाली एक तारीख से एसबीआई के बचत खातों पर न्यूनतम फीस को घटा दिया है। ये फीस 5000 से घट कर 3000 रुपये रह गई है। 

जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

नियम नंबर 3- इसी तरह पुराने खाते बंद करवाने पर अब कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। फिल्हाल ये सुविधा नया खाता खुलवाने के 14 दिन बाद और एक साल बा खाता बंद करने पर ही मिलेगी। बीच की अवधि में ऐसा करने पर जीएसटी सहित 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

1 अक्‍टूबर से आपकी जेब पर प्रभाव डालने वाले ये 5 नियम बदल जायेंगे 

नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर कराने का झंझट नहीं, अपने आप होगा

नियम नंबर 4- जो बैंक मुख्य बैंकों में मर्ज कर दिए गए हैं उनके चेक भी 1 अक्टूबर से मान्य नहीं होंगे। इसलिए यदि आपने अभी तक एसबीआई से नए चेकबुक नहीं प्राप्त किए हैं तो तुरंत इस काम को कर लें। 

नियम नंबर 5- 1 अक्टूबर से कॉल रेट्स सस्ते हो सकते हैं। टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस घटाने की घोषणा की है। इसके चलते कंज्यूमर्स को कम रेट का तोहफा इस फेस्टिव सीजन में मिल सकता है। 

Business News inextlive from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk