सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज का रिकार्ड
सुल्तान अपनी रिलीज के साथ एक नया रिकॉर्ड सेट कर रही है। ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म है। सुल्तान करीब 5500 स्क्रीन पर रिलीज होगी जिनमें भारत के अलावा विदेश के भी 1000 से ज्यादा स्क्रीन शामिल हैं। मतलब ये है कि सुल्तान ने पिछले सारे फिल्म प्रदर्शन के रिकॉर्डस को पीछे छोड़ दिया है।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

पहली बार फिल्म के लिए बढ़ाया वेट
सलमान खान इस फिल्म में पहली बार बढ़े वजन के साथ नजर आयेंगे। फिल्म में उन्होंने पहलवान की भूमिका अदा की है जो 65 से 95 किलो वर्ग का विजेता है, इसलिए उन्हें थोड़ा मोटा दिखना जरूरी था। इससे पहले सलमान कभी भी फिल्म में फैट लुक में नजर नहीं आये।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

अनुष्का नहीं थीं र्निमाता की पहली पसंद
फिल्म में फीमेल लीड प्ले कर रही अनुष्का शर्मा र्निमाता आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थीं। वे परिणिति चोपड़ा को फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अली अब्बास जफर ने कहानी अनुष्का को दिमाग में रख कर ही लिखी थी लिहाजा फाइनली उन्हें ही इस रोल के लिए कास्ट किया गया।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

रेखा का नाम भी था चर्चा में
सुनने में आया था कि फिल्म में रेखा सुल्तान की मां का रोल निभायेंगी लेकिन फाइनल कास्ट में वो शामिल नहीं हुईं।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

चार राज्यों में हुई शूटिंग
फिल्म का अधिकांश भाग चार राज्यों में मुख्य रूप से शूट किया गया। ये राज्य हैं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में मुबई।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

असली पहलवानों से किया सलमान ने मुकाबला
फिल्म में काम करने के लिए असली पहलवानों का चयन किया गया ताकि कुश्ती के द्श्य वास्त्विक लगें। यही वजह कि सलमान को कुश्ती के सही दांव समझने पड़े क्योंकि उनका मुकाबला असली पहलवानों के साथ ही होना था।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

रीयल लाइफ स्टोरी नहीं है सुल्तान
कई लोगों को लगता है कि ये फिल्म किसी सुल्तान की असल जिंदगी से इंस्पायर है जबकि ये बात बिलकुल सही नहीं है। हकीकत में सुल्तान नाम का कोई पहलवान नहीं था ये फिल्म के लेखक अली अब्बास जफर का फिक्शनल करेक्टर है।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

सलमान के कोच के तौर पर सिल्वस्टर स्टोन थे पहली पसंद
फिलम में सुल्तान के कोच की भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, लेकिन वो र्निमाता की पहली पसंद नहीं थे। ये रोल पहले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वस्टर स्टोन निभाने वाले थे। उनके बाद इस भूमिका के लिए संजय दत्त का नाम सामने आया पर शूटिंग शुरू होने के टाइम पर संजू जेल में थे लियाजा ये रोल रणदीप की छोली में चला गया।

सलमान की 'सुल्‍तान' के बारे में ये नौ बातें नहीं जानते होंगे आप

रानी मुखर्जी भी शामिल है र्निमाताओं में
सलमान की बहुत अच्छी दोस्त और नायिका रह चुकी रानी मुखर्जी, जो अब फिल्म र्निमाता आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं इस फिल्म की एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk