इंड्रस्टी हब बने मेरठ

श्रम एवं सेवायोजन मिनिस्टर शाहिद मंजूर का कहना है कि मेरठ को इंड्रस्टी हब बनाना उनकी पहली कोशिश है। इसके लिए स्टेट गर्वमेंट की पॉलिसी का लाभ भी लिया जा रहा है। इसके अलावा मेरठ का समुचित विकास भी उनकी प्राथमिकता में है। सड़क, पेयजल, बिजली आपूर्ति में सुधार की कोशिश की जा रहा है। स्थिति में काफी सुधार भी हुआ है।

चले हाईस्पीड ट्रेन

सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ-दिल्ली के बीच हाईस्पीड ट्रेन को रफ्तार देना चाहते हैं। एमपी के अनुसार मेरठ वासियों के लिए दिल्ली दूर ना रहे, इसके लिए हाईस्पीड ट्रेन ही विकल्प है। इसके लिए वह अपनी ओर से कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा मेरठ का समग्र विकास भी वह चाहते हैं।

मेरठ में बने एयरपोर्ट

एमएलए रविंद्र भडाना की कोशिश है कि मेरठ में एयरपोर्ट बने। इसके अलावा दिल्ली से मेरठ के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन भी विधायक चाहते हैं। विधायक के अनुसार उन्होंने विस में भी अपनी मांग को रखा है। इसके अलावा मेट्रो के लिए पत्र भी लिखे हैं। साथ ही शहर की सड़कों को चकाचक कराना है।

फुट ओवर ब्रिज की सौगात

महानगर के मेयर हरिकांत अहलुवालिया की कोशिश शीघ्र ही छह फुट ओवर ब्रिज की सौगात सिटी के लोगों को देने की है। इससे शहर की ओवर ट्रैफिक सड़कों को पार करने में लोगों को काफी राहत होगी। इसके अलावा शहर में हो रहे विकास कार्यों को भी समय से पूरा करने का प्रयास है।

मल्टीलेबल पार्किंग बने

कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी की कोशिश है कि कैंट एरिया में स्टेडियम का निर्माण हो, इसके अलावा पार्किंग की बढ़ती प्रॉब्लम के हल के लिए मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण भी हो। इसके लिए बोर्ड मीटिंग में उन्होंने प्रस्ताव भी रखा है। पार्किंग और स्टेडियम बनने से कैंट वासियों को काफी लाभ मिलेगा।

पब्लिक को यकीन नहीं

'मेरठ में ट्रांसपोर्टेशन की स्थिति सबसे अधिक खराब है। इससे सिटी वासियों को काफी परेशानी होती है। मेट्रो लाने से ज्यादा इस पर ध्यान देना चाहिए.'

- डॉ। केपी सैनी

'नगर की लगभग सभी सड़कों की हालत खराब है। एयरपोर्ट बनने से आम आदमी को कोई लाभ नहीं होगा। सड़कों की हालत सुधरे तो, इससे जरूर फायदा मिलेगा.'

- डॉ। यश अग्रवाल

 'इंड्रस्टी से ज्यादा लीडर्स का मेरठ को एजुकेशन हब बनाने पर ध्यान होना चाहिए। स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो, कई प्राब्लम का हल अपने आप हो जाएगा.'

- दिवकरण, स्टूडेंट

'स्टूडेंट्स के मन में अपनी असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ऐसे में जरूरत है कि सुरक्षित माहौल बनाने की। नेताओं को भाषण देने के अलावा इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.'

      - अलीशा, स्टूडेंट

'नगर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। व्यापारियों के मन में डर रहता है। ऐसे में लीडर्स को पुलिस के साथ मिलकर व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रयास करने चाहिए.'

- अंकुर, बिजनेसमैन

'कैंट एरिया में सड़क, पेयजल, बिजली, पार्क आदि की हालत काफी खस्ता है। ऐसे में मूल सुविधाओं पर ध्यान न देकर स्टेडियम और मल्टीलेबल पार्किग की बात करना गलत है.'

- प्रवीण वालिया, बिजनेसमैन

'कैंट में कई सड़क जर्जर हालत में है। जहां जलभराव की समस्या रहती है और आए दिन एक्सीडेंट भी होते हैं। ऐसे में स्टेडियम से ज्यादा सड़कों की मरंमत पर ध्यान देना चाहिए.'

- ममता शर्मा, गृहणी

'नगर निगम की सफाई व्यवस्था काफी खराब है। इससे नगर के हर वर्ग को काफी परेशानी होती है। फुट ओवर ब्रिज बनाने से शहर की सफाई नहीं होगी.'

- साधना, गृहणी

'शहर की हालत किसी से छुपी नहीं है। लीडर्स को वायदों से आगे बढ़कर काम करना होगा। अब सिटीजन को उनकी बात पर भरोसा नहीं रहा.'

- सुनीता, समाज सेविका