alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

बाथरूम का फर्श
जीहां बाथरूम अक्सर गीला रहता है और किनारों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे ही अब बाशरूम में टाइल्स लगने लगे हैं जिनके ज्वाइंट्स में भी ऐसा ही होता है। इन इलाकों ई कोलाई नाम का बैक्टीरिया सबसे ज्यादा डेवलप होता है। इसलिए जरूरी है कि इस्तेमाल बाद बाथरम को सुखायें और एंटी बैक्टीरिया केमिकल्स यूज करें। बाथरूम साफ रखें। अक्सर पुराने टूथब्रश से किनारे और ज्वाइंट साफ करते रहें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

बाथरूम मैट्स
बार बार पैर पोंछने से बाथरूम मैटस में सीलन बनी रहती है और उसमें फफूंद जैसे बैक्टीरिया उत्पन्न होने का खतरा रहता है। जरूरी है कि इन्हें महीने में एक बार तेज गर्म पानी में धोयें और बार बार धूप में सुखाते रहें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

वाश बेसिन
हाथ धोने और टूथ ब्रश करने से बेसिन में ड्रेनिंग प्वाइंट पर बैक्टीरिया होने लगते हैं। इस स्थान को बोरेक्स पाउडर से साफ करते रहना चाहिए।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

बाथरूम के दरवाजे का हैंडल
इसी तरह के हालात बाथरूम के दरवाजों के साथ भी होते हैं। बार बार इस्तेमाल से हैंडल्स पर बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। इन नुकसानदायक कीटाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हैंडल्स को बोरिक पाउडर से साफ करें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

वाशरूम टैप्स
ये भी बैक्टीरिया के स्थायी ठिकाने हैं। अत इन्हें नींबू के छिल्कों और बोरिक पाउडर से साफ करते रहना चाहिए।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

सोप केस
सोप केस को बैक्टीरिया से बचाने के लिए उसे ऐसे स्थान पर रखें जहां वो जल्दी से जल्दी सूख सके। साथ ही गले हुए साबुन को सोप केस में इकठ्ठा ना होने दें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

शॉवर हेड
शॉवर हेड भीदेर तक गीले रहने के कारण बैक्टीरिया के घर बन जाते हैं। रात को साने के पहले अगर वेनेगर से भरी थैली इनके साथ बांध देंगे तो सारे जर्म्स मर जायेंगे।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

टूथ ब्रश
इस्तेमाल के बादअगर आप अपने टूथब्रश को गीला और खुला छोड़ देते हें तो समझ लीजिए की आपने बैक्टीरिया को उसका फेवरेट घर दे दिया है। इन्हें सुखा कर और हो सके तो कैप में बंद करके रखें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

लूफा
आपका लूफा और शेविंग ब्रश भी गीला और सीली जगह पर खुला रखा रहने के बाद बैक्टीरिया पनपने का परफेक्ट प्लेस होता है। इन्हें भी इस्तेमाल के बाद सुखा कर ड्राई प्लेस पर रखें। एक लूफा को एक महीने से ज्यादा इस्तेमाल ना करें।

alert: बाथरूम की 10 सबसे गंदी चीजें,जिनसे रहें सावधान

बाथरूम का शीशा
बाथरूम के मिरर के सामने खड़े हो कर जब आप ब्रश या शेविंग करते हैं तो जाहिर है कि उस पर छीटें पड़ती हैं जिनमें बैक्टीरिया डेवलप हो जाते हैं। इसलिए उन्हें वेनेगर से साफ करते रहें।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk