टेस्ट क्रिकेट की दोनो पारियों में स्टंपिंग
क्रिकेट में कब-क्या रिकॉर्ड बन जाए कोई नहीं जान सकता। ऐसा ही एक रोचक रिकॉर्ड 19 बैट्समैनों के नाम है। जो टेस्ट क्रिकेट की दोनो पारियों में स्टंप हुए हैं। इस तरह का कारनामा करने वालों में ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ टेलेंडर्स भी शामिल हैं। हालांकि इनमें कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

2015 में आउट हुआ आखिरी बल्लेबाज
अभी फिलहाल जो आखिरी बल्लेबाज दोनों पारियों में स्टंप हुआ है, वो हैं वेस्टइंडीज के केमर रोच। अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ रोच पहले टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंपिंग के जरिए आउट हुए थे।  

टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में स्‍टंप हुए हैं ये खिलाड़ी
जल्दी नहीं बनते ये रिकॉर्ड
क्रिकेट मैच में बल्लेबाज का आउट होना तो सामान्य बात है। लेकिन दोनो पारियों में स्टंप होने का रिकॉर्ड जल्दी नहीं बनता। 2015 से पहले यह रिकॉर्ड 2005 में बना था। जब जिंबाब्वे के क्रिस पोफू गाले में इस तरह आउट हुए थे।

दो ओपनर भी हैं इस लिस्ट में
इस लिस्ट में आखिरी दो बल्लेबाज तो टेलेंडर्स हैं। लेकिन यह अनचाहा रिकॉर्ड दो ओपनर बैट्समैनों के नाम भी है। 1907 में इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में दोनो पारियों में स्टंप हुए थे। तो वहीं कीवी ओपनर बर्ट शटक्लिफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1955 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk