features@inext.co.in

KANPUR: बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा फिल्ममेकर्स ने इंडियन प्राइम मिनिस्टर से मुलाकात कर कई सारे मुद्दों पर बात की है। खबर है कि बॉलीवुड के कई बड़े लोग दिल्ली पहुंचे और एक हाई लेवल मीटिंग में शामिल हुए। मीटिंग में आमिर खान, राजकुमार हीरानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर और आनंद एल राय, रितेश सिधवानी  जैसे लोग शामिल थी।

दुनिया भर में होती है बॉलीवुड की चर्चा

इस मीटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें मी टू जैसे सब्जेक्ट पर चर्चा की गई होगी, जो कि पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इसमें फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी बात की गई है। फिल्मी जगत के लोगों को रिप्रेजेंट करते हुए रितेश सिधवानी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह इसे इंडस्ट्री का दर्जा दें।

मोदी ने बॉलीवुड को लेकर कहा...

साथ ही कहा जा रहा है कि इस अवसर के दौरान पीएम से यह आग्रह भी किया गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जिस तरह से दुनिया में नाम कर रही है तो इस पर ज्यादा ध्यान भी दिया जाए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी फिल्मी हस्तियों का खुले दिल से स्वागत किया और यह माना कि जब भी उनकी दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात होती है तो भारतीय फिल्में चर्चा के विषयों का एक अहम मुद्दा होती हैं।

काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट ने टाली सलमान के दो केसों की सुनवाई, ये है अगली तारीख

तस्वीरें : आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मचाई धूम, ये है इनकी अगली फिल्म

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk