1- अल्बर्ट आइंस्टीन

E=MCस्क्वायर का नाम तो सुना ही होगा आपने मतलब सापेक्षता का सिद्धांत। इसे देने वाले अल्बर्ट आइनस्टाइन ने 15 साल की उम्र में ही स्कूल जाना छोड़ दिया था। साल भर के गैप के बाद जब उन्होंने स्विस फेडरल इंस्टीटयूट में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परिक्षा दी, तो उसमें फेल हो गए। इसने उनको कमजोर नहीं किया और लगे रहे आज शायद ही कोई होगा जो उन्हें महान साइंटिस्ट के तौर पर जानता न हो।

2- थॉमस अल्वा एडिसन

ये जो बल्ब की रोशनी में आप अंधेरे को चकमा देकर रात में बेधड़क कहीं भी आते-जाते हैं न इसे भी बनाने वाले थॉमस अल्वा एडिसन स्कूल से निकाल दिए गए थे। ये भी तब उनकी मां खुद एक टीचर थीं। लेकिन इन सबने एडिसन का हौसला नहीं तोड़ा और मां से घर पर ही पढ़े और अपने नाम 1,000 से ज्यादा पेटेंट कराए। मूवी कैमरा और फोनोग्राम ये सब उनकी ही देन है। बिना स्कूल गए इतने टैलेंटेड थे सर जी।

3- वॉल्ट डिज्नी

मिकी माउस को तो आप जानते ही होंगे। जी हां, वॉल्ट डिज्नी वाले कार्टून की ही बात कर रहे हैं। इनके जनक यानी मिस्टर वॉल्ट डिज्नी के साथ भी स्कूल की दुश्मनी थी। वे पढ़ने में कमजोर थे या पढ़ाई उन्हें बोरिंग लगती थी जो भी हो उन्होंने 16 साल की उम्र में स्कूल जाना ही छोड़ दिया। फर्जी बर्थ सर्टीफिकेट बनाकर अमेरिका से फ्रांस पहुंचे और ‘रेड क्रॉस’ की एंबुलेंस चलाने लगे। इस एंबुलेंस में कार्टून के चित्र भरे पड़े थे और यहीं से उनको कार्टून्स का आइडिया आया। देखते-देखते ही उन्होंने सिनेमा में डिज्नी का एक बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया।

4- चार्ली चैप्लिन

बिना बोले अपनी फिल्मों से सबको हंसा कर लोटपोट कर देने वाले चार्ली चैप्लिन को तो आप जानते ही होंगे। आप जानते हैं उन्होंने 13 साल की उम्र में ही स्कूल को गुडबॉय कर दिया था और परिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए स्टेज शो शुरू कर दिया था। लोगों को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद आई कि वे अपने जमाने के कॉमेडी किंग बनकर लोगों के दिलों पर राज करने लगे।

5- बिल गेट्स

जिस कंप्यूटर पर आप काम करते हैं, मूवी देखते हैं, आर्ट बनाते हैं, पढ़ते हैं उसे बनाने वाले बिल गेट्स भी कोई होनहार स्टूडेंट नहीं थे। उन्होंने तो स्कूल के बाद कॉलेज का मुंह ही नहीं देखा। कॉलेज में नाम भले लिखा लिया गए नहीं और पढ़ाई छोड़ने के दो साल बाद बिल गेट्स ने अपने बचपन के मित्र पॉल एलन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और अपने सॉफ्टवेयर्स के जरिये कंप्यूटर को कैलकुलेटर से आगे बढ़ाया। आज दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल है गेट्स का नाम।

6- स्टीव जॉब्स

एप्पल का नाम तो सुना ही होगा आपने, जी नहीं खाने वाले एप्पल की बात नहीं कर रहे हम। हम तो आईफोन, आई पैड वाले एप्पल की बात कर रहे हैं। इसे बनाने वाले जनाब स्टीव जॉब्स ने भी अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की थी। लेकिन काबिलियत के दम पर उन्होंने आईफोन, आईपॉड और मैकबुक जैसी मशहूर मशीनें बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

7- अजीम प्रेमजी

दुनिया के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक अजीम प्रेमजी का नाम तो आपने सुना ही होगा। विप्रो के मालिक अजीम ने 21 की उम्र में कॉलेज छोड़ दिया था। इतना ही नहीं अपने पिता के घी के बिजनेस को सॉफ्टवेयर कंपनी के बिजनेस में बदल दिया। तब सब उन्हें हतोत्साहित कर रहे थे लेकिन आप इस कंपनी की कीमत 11 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।

8- कपिल देव

देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को कौन नहीं जानता होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर कपिल ने भी अपनी स्कली पढ़ाई पूरी नहीं की थी। इस बात का न्हें आज भी मलाल है लेकिन उन्होंने अपने जुनून यानी क्रिकेट को पूरा वक्त दिया और दुनिया को दिखा दिया कि जुनून आदमी को कहां से कहां पहुंचा देती है। भारतीय सेना ने उन्हें मानद कर्नल की उपाधी भी दी है। भारतीय टेरिटोरियल आर्मी का कोई कार्यक्रम हो तो आप कपिल को कर्नल की वर्दी में देख सकते हैं।

9- सचिन तेंदुलकर

जी हां, क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन भी 10वीं से आगे नहीं पढ़ पाए। तो क्या? उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं। दुनिया में तमाम क्रिकेट रिकॉर्ड उनके नाम से हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वायुसेना ने उन्हें मानद विंग कमांडर का ओहदा भी दिया है। इंडियन एयरफोर्स के कार्यक्रमों में वे अकसर एयरफोर्स की वर्दी में नजर आते हैं।

10- मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक पर आप जो अपने दोस्तों के साथ पोस्ट-पोस्ट खेलते रहते हैं ना, उसके मालिक भी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। उन्होंने एक लड़की को खोजने के लिए सोशल नेटवर्गिंक साइट बनाई थी, जिसको दुनिया आज फेसबुक के नाम से जानती है। उनका इसी जुनून ने उन्हें दुनिया के सबसे युवा अमीरों में शुमार कर दिया है।

11- लेडी गागा

हॉट और ग्लैमरस सिंगर लेडी गागा के म्यूजिक ने किसे नहीं थिरकाया होगा। उनका असली नाम स्टेफनी योआने एंजेलिना जर्मनोटा है। न्यूयॉर्क में आर्ट्स की पढ़ाई करने वाली स्टेफानी ने संगीत करियर बनाने के लिए कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था। इसके बाद वह न्यूयॉर्क के क्लबों में परफॉर्म करने लगीं। 20 साल की उम्र में उन्होंने इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स के साथ करार किया। आज लेडी गागा सिंगिंग क्षेत्र का एक जाना माना नाम है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk