रोगों से मुक्ति के लिए:
रोगों से छुटकारा पाने के लिए एक सूखा नारियल, सरसों, एक लौंग, काले तिल, बीमार व्यक्ति पर 7 बार उल्टा घुमा कर होली में डाल दें।

विवादों से बचने के लिए:
घर परिवार में किसी प्रकार का विवाद, मनमुटाव हो तो एक मुट्ठी चावल और 7 फुटी कौड़ियां जलती हुई होलिका में डालने से लाभ होगा।
अपने ही देश में हर किलोमीटर में बदल जाता है होली खेलने का तरीका
खुशहाल जीवन के लिए:
एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रुई की 108 बत्तियां देसी घी में भिगोकर होलिका में एक-एक करके परिक्रमा करते समय डालते जाएं।

आज होलिका दहन पर करें ये 7 उपाय,व्‍यापार वृद्धि-रोग मुक्‍ति के साथ जीवन में आंएगी खुशियां

चोरी से बचने के लिए:
चोरी या नुक्सान के बचाव के लिए सूखे नारियल और तांबे के पैसे को घर या दुकान में सात बार चारों कोनों में घुमा कर होलिका में डालें।

व्यापार वृद्धि के लिए:
होलिका दहन की शाम को दुकान की डेहरी पर गुलाल छिड़कें और आटे का चौमुखी दिया जलाएं। रात में उस दिए को होलिका में डाल आएं।

वशीकरण से बचाने के लिए:

जीवन साथी किसी दूसरे के चंगुल में है तो होली की 7 परिक्रमा करते हुए औरत या उस पुरुष का नाम लें। साथ ही 7 गोमती चक्र डालते जाएं।
होली 2017 का जाने पूजन समय और विधि के साथ उससे जुड़ी कहानियां
बच्चों को सुधार के लिए:

जिन लोगों के बच्चे बेबाकू हो चुके हैं। ऐसे बच्चों को सुधारने के लिए होलिका दहन के समय सूखे प्याज लहसुन और हरा नींबू डालें।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk