चीनी से बच्चे होते अधिक हाइपर एक्टिव:

कहा जाता है कि चीनी से बच्चे अधिक हाइपर एक्टिव होते हैं। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। कई अध्ययनों में यह साफ हो चुका है कि चीनी से बच्चे सामान्य रूप से ही सक्रिय होते हैं।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

माइक्रोवेव के रेडिएशन से कैंसर:

यह सच है कि विभन्न प्रकार के रेडिएशन से कैंसर होता है। जिससे लोग माइक्रोवेव के रेडिएशन को भी इसका कारण मानते हैं, लेकिन हां उनमें माइक्रोवेव के रेडिएशन नहीं है।  

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

कुत्ते सिर्फ काले और सफेद:

बहुत से लोगों का यही मानना होता है कि कुत्ते सिर्फ काले और सफेद होते हैं। जबकि ऐसा नहीं हैं। बड़ी संख्या में डॉगी ह्यूमन कलर में और ब्लू और ग्रीन शेड में भी होते हैं।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

झूठ बोलने वाले आंख नहीं मिलाते:

अक्सर लोग कहते हैं कि जो लोग झूठ बोलते हैं वो उस समय आंख मिलाकर बात नहीं करते हैं। यह विचारधारा सही नही है। कई सर्वे में यह बात साफ हो चुकी है बात पूरी तरह से झूठ है।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

ऊंट अपने हम्स में पानी जमा करते हैं:

बहुत से लोग अभी भी इस पर विश्वास करते हैं कि ऊंट अपने कूबड़ों में पानी जमा करते हैं। जबकि वास्तव में ऊंट अपने कूबड़ों में पानी नहीं बल्कि वसा जमा करते हैं।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

चमगादड़ को दिखाई नहीं देता:

यह सच है कि चमगादड़ का शिकार करने के लिए एचेओलाकेन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें दिखाई देता है। अगर न दिखता होता तो वे उड़ नहीं पाते हैं।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

हर जगह जीभ का स्वाद अगल-अलग:

बहुत से लोग ऐसा मानते हैं। जबकि यह बात कई शोधों में सामने आ चुकी है कि जीभ वास्तव में अपनी सतह पर कहीं भी हर प्रकार का स्वाद आसानी से ले सकती है।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

ब्रेकफास्ट न करने से बढ़ता वजन:

कई अध्ययनों में यह साफ हो चुका है कि ऐसा नही है। ब्रेकफास्ट न करने से या थोड़ा सा करने से वजन नहीं बढ़ता है।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

ब्लड से पर्सनालिटी पता चलती:

एशिया में यह माना जाता है कि रक्त के प्रकार से इंसान का व्यक्तित्व पता चलता है। जबकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नही है कि रक्त के प्रकार से व्यक्तित्व पता चलता है।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

द् ग्रेट वॉल चाइना अंतरिक्ष से दिखती:

बहुत से लोग यही मानते हैं कि चीन की द् ग्रेट वॉल चाइना को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है। जबकि हकीकत में सत्य नही है।

कहीं आप भी तो इन 10 म‍िथक पर यकीन नहीं करते ?

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk