सीखा फोटोग्राफी का गुर
कम्युनिकेशन तथा बीए इन मीडिया स्टडीज (तृतीय समेस्टर) के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज इस वर्कशॉप में श्री गुप्ता ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने कैमरे की दुनिया को बदल कर रख दिया है। आज सभी की जेब में मोबाइल कैमरा है, लेकिन जो फोटोग्राफी विधा का माहिर है, वही अपनी जगह बना पा रहा है। श्री दास गुप्ता ने स्टूडेंट्स को न केवल फोटोग्राफी के गुर सिखाए बल्कि कम्पनी बाग और संगम तट ले जाकर फोटोग्राफी की ट्रेनिंग भी दी। सेंटर के कोर्स को-आर्डिनेटर धनंजय चोपड़ा ने श्री दासगुप्ता का वेलकम करते हुए उनका इंट्रोडक्शन दिया। दो दिवसीय इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को डिजिटल फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों के साथ-साथ प्रकाश संयोजन, स्टूडियो फोटोग्राफी, आउटडोर फोटोग्राफी की भी ट्रेनिंग दी गई।