ऐसी है सीरीज
अपनी इन फोटोग्रार्फ्स की सीरीज को उसने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। रेहान का कहना है कि वह पोट्रेट फोटोग्राफर हैं और उनके हिसाब से एक अच्छी तस्वीर वो है जिसमें दिखने वाली आंखों में आप उस इंसान के मन की सारी बातें पढ़ लें। इसी सीरीज में ये पहली है सात साल की बच्ची की तस्वीर।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

इसके बाद सीरीज में एक और ये तस्वीर है 103 साल की बूढ़ी औरत की। ये औरत आंखों में आंसू भरकर मुस्कुरा रही है। अपने झुर्रियों वाले दोनों हाथों से अपने कंपकपाते चेहरे को पकड़े हुए इस औरत की आंखें कितना कुछ बोल रही हैं।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

फोटोग्राफर की इस सीरीज में इसके बाद कई अन्य तरह की बेहतरीन फोटो भी हैं। इनमें 'एक छोटे से अल्पसंख्यक लड़के टा ओय', 'ला हबाना की सड़क पर मिले एक खुश आदमी' की और 'छोटी लड़की बाजाऊ' की तस्वीरें शामिल हैं।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

रेहान की ऐसी फोटो के फेसबुक पर करीब 232,000 फैन्स हैं। हाल ही में इनकी फोटो की एक किताब को भी एक गैलरी में प्रदर्शित किया गया है।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

उनकी सीरीज की ये लेटेस्ट फोटो वाराणसी में खींची गई है। वाराणसी की इस महिला की तस्वीर में फोटोग्राफर का पूरा फोकस उनकी आंख और नाक में पहनी हुई बड़ी सी कील पर है।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

फेसबुक पर इतनी बड़ी संख्या में फैन फॉलोविंग बनाने के बाद रेहान अब अपनी फोटोग्राफ की सीरीज को किताब के रूप में गैलरी में भी जगह देने जा रहे हैं।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

1979 में फ्रांस के नॉरमैंडी में जन्मे रेहान बताते हैं कि कहीं भी यात्रा करने के दौरान वो हमेशा अपनी फोटोग्राफी को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहते हैं। कहीं भी कुछ भी अच्छा और आकर्षक दिखने पर वह उसे तुरंत क्लिक कर लेते हैं।
 
जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

वह कहते हैं कि वैसे तो वे यात्रा ही तरह-तरह के लोगों से मिलने और कुछ प्राकृतिक और अलग हटकर मूवमेंट्स को अपने कैमरे में कैद करने के लिए करते हैं।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

इस तरह से रेहान बतौर फोटोग्राफर अपना ज्यादा से ज्यादा समय यात्रा करने में गुजारते हैं। ताकि यात्रा के दौरान वह अलग-अलग तरह के लोगों से मिल सकें। अलग-अलग जगहों पर लोकल यात्रियों से मिल सकें। उनकी परफेक्ट फोटो ले सकें।  

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

इस समय वह अपनी बाइक से वियतनाम की यात्रा पर हैं और अब तक रास्ते में करीब 40,000 फोटो को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं।

जब एक फोटोग्राफर ने खोला इन आंखों का राज

Courtesy by Mail Online

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk