वालंटियर्स ने की कैंपस की सफाई

जगह-जगह फैला गंदगी के अंबार, बढ़ी हुई घास देखकर भले ही गोरखपुर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों को तकलीफ न होती हो, लेकिन एनएसएस के वालंटियर्स और जिम्मेदारों को इसकी फिक्र जरूर है। मंडे को टीम लीडर्स के साथ दो दर्जन से ज्यादा वालंटियर्स ने इकट्ठा होकर डीडीयू कैंपस की सफाई की और बढ़ी हुई घासफूस को काट-छांटकर किनारे किया। वहीं इससे पहले यह वालंटियर्स कैंपस को ग्रीन बनाने के लिए 22 जुलाई को पौधरोपण भी कर चुके हैं।

सभी यूनिट्स ने किया पार्टिसिपेट

यूनिवर्सिटी में एनएसएस की 12 यूनिट्स एक्टिव हैं। मंडे को इन 12 यूनिट्स चेतना, विवेकानंद, गोरक्षनाथ, कबीर, निवेदिता, बोस, बुद्ध, लक्ष्मीबाई, टैगोर, गांधी, शास्त्री और शिवम के वालंटियर्स और टीम लीडर्स कैंपस में इकट्ठा हुए। इस अभियान में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला की अगुवाई में प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ। शरद मिश्र, डॉ। छाया रानी, डॉ। शिखा सिंह, डॉ। मनोज कुमार तिवारी, डॉ। एसके तिवारी मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में देवेश, विनय, अनामिका, विद्याभूषण, आदित्य, अजय, जितेंद्र, मनीष आदि वालंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा।