RANCHI: अगर आप भी रिम्स में इलाज कराने जा रहे हैं तो अपने मोबाइल और पर्स का ध्यान रखें। जरा सी भी चूक से आपका मोबाइल या पर्स हास्पिटल में घूम रहे चोर उड़ा सकते हैं। सोमवार को शाबाद अंसारी नामक एक चोर ने मेडाल के पास रिम्स अधिकारी का मोबाइल उड़ा लिया। इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। लेकिन तबतक उसका साथी मोबाइल लेकर भाग चुका था। इसके बाद उसे गा‌र्ड्स एमओ डॉ। रघुनाथ के सामने पेश किया। साथ ही चोर की जमकर धुनाई भी की गई। हालांकि बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुरानी पर्ची लेकर घूम रहा था

पकड़े जाने के बाद चोर अपनी बीमारी का बहाना बनाने लगा। उसने बताया कि उसे सीने में दर्द था। इसलिए वह डॉक्टर से दिखाने आया था। लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 5 दिसंबर की पर्ची मिली, वह भी फोटो कॉपी। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई। तब उसने कबूला कि मोबाइल लेकर एक युवक भाग गया है। उसने कहा कि अगर उसे छोड़ दिया जाए तो वह युवक को पकड़कर ले आएगा और मोबाइल भी मिल जाएगा।