- पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामना किया बरामद

DEHRADUN: डोईवाला थाने के अंतर्गत हर्रावाला में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा

हर्रावाला चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह ने बताया कि सागर चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी नकरौदा निवासी की मियांवाला में मोबाइल की दुकान है। उसके साथ उसका पार्टनर भी है। पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान से मोबाइल व अन्य उपकरण चोरी कर दिए थे। दुकान के दूसरे पार्टनर के आने के बाद तीन फरवरी को इस मामले में सागर चौहान द्वारा मोबाइल और पावर बैंक, पेन ड्राइव, चार्जर आदि चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से चोरी करने वाले गिरोह को चोरी के माल सहित मंगलवार को बिजलीघर वाली रोड मियांवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की पहचान शिवांक तिवारी उर्फ लक्की पुत्र विनय शंकर तिवारी निवासी केवल बिहार तपोवन रोड देहरादून व मोहित कुमार राजू निवासी सुंदरबाला ओखला गांव देहरादून और एक किशोर के रूप में हुई है। आरोपितों से पांच मोबाइल, चार चार्जर, दो पावर बैंक, छह पेन ड्राइव, एक ब्लूटूथ व एक ईयर फोन बरामद किया गया है।