चोरों की सक्रियता से सहमे शहर के लोग, थमने का नाम नहीं ले रही हैं घटनाएं

ALLAHABAD: अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर आए दिन डींग हांकने वाली पुलिस चोरों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। इधर हफ्ते भर से शहर में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पूर्व धूमनगंज एरिया के कई घरों में हुई चोरी की वारदात लोग भूल भी नहीं सके कि शनिवार रात कर्नलगंज एरिया में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना के अंजाम दे डाला। भुक्तभोगियों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ताला तोड़ कर घुसे घर में

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास निवासी बबिता श्रीवास्तव ने मोहल्ले में किराने की दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात दुकान में ताला बंद करके वे घर चली गईं थीं। सुबह रविवार को स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख कर सूचना बबिता को दी। वह पहुंची तो दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रुपए से अधिक नकदी व अन्य सामान सामान गायब थे। दूसरी तरफ कटरा मोहल्ले की है। संस्थागत वित्त सचिवालय के कर्मचारी प्रेम शंकर तिवारी मोहल्ले में किराए पर रहते हैं। वह मूल रूप से वाराणसी के निवासी हैं। वह पत्‍‌नी के साथ वाराणसी गए हुए थे। चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर लैपटॉप, पैसा और अन्य सामान पार कर दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र सुनील उमराव का लैपटॉप पत्रकारिता विभाग से चोरी हो गया। भुक्तभोगियों ने कर्नलगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।