Meerut। सोमवार को संगम एक्सप्रेस में हुई बम की अफवाह ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। कोई शख्स ट्रेन में टाइम बम जैसी चीज रखकर चला गया और रेलवे को भनक भी नही लगी। सिटी स्टेशन पर 40 कैमरे लगे जरूर हैं, लेकिन इनमें से आधे बंद पड़े हैं। यही नहीं मैटल डिकेक्टर भी सिर्फ दिखावे के लिए लगा है। कई चोर रास्तों से भी लोगों का आना-जाना रहता है।

स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ व समान की रोजाना चेकिंग होती है। स्टेशन चारों तरफ से खुला हुआ है इसलिए लोगों का आना-जाना रोकना थोड़ा मुश्किल है। पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

किशन अवतार, जीआरपी, प्रभारी

स्टेशन पर किसी प्रकार की कहीं कोई चेकिंग नही है। मेन गेट पर भी पुलिस किसी संदिग्ध से पूछताछ या नजर नही रखती है।

देव कुमार

दो घंटे से प्लेटफार्म पर हैं अभी तक किसी प्रकार की चेकिंग नही हुई है। ट्रेन आने के बाद ही यात्रियों के सामान की चेकिंग होती है।

पवन

आज स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बंद है इसलिए कहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था शायद नही है। किसी यात्री से कोई पूछताछ या चेकिंग नही हो रही है।

शहजाद