- शातिरों ने उड़ाए 12 लाख से अधिक की ज्वेलरी और 4 लाख कैश

PATNA : पहले आमलोगों के घर सेफ नहीं थे, पर अब राजधानी में वीआईपी लोगों के घर भी सेफ नहीं हैं। वीआईपी लोंगों के घरों व फ्लैटों को भी शातिर चोर अपने निशाने पर लेने लगे हैं। शातिर चोरों ने महुआ से जदयू के विधायक रविन्द्र राय के घर में अपना हाथ साफ कर लिया। शातिर चोरों ने विधायक के घर में घुसकर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने आलमीरा का लॉक तोड़, उसमें रखे ब्00 ग्राम सोने की ज्वेलरी, जिसकी कीमत क्ख् लाख से अधिक है और ब् लाख रुपए कैश उड़ा लिया। चोरी की इस वारदात को शातिरों ने मंगलवार की शाम को अंजाम दिया।

रिटायर्ड इंजीनियर के घर में रहते हैं विधायक

विधायक रविन्द्र राय अपनी फैमिली के साथ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के लाल बाबू मार्केट के पास स्थित एक रिटायर्ड इंजीनियर के घर में रेंट पर रहते थे। फ् फ्लोर वाले मकान में वह ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। चोरी की वारदात के पहले विधायक पार्टी के काम से बाहर निकले हुए थे, जबकि उनकी वाइफ कुछ सामान खरीदने के लिए मार्केट गई थीं। इसी बीच घर को खाली देख शातिर अंदर चले गए और चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने अज्ञात शातिर चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस शातिरों की तलाश में जुट गई है।