नौकरी के नाम पर वसूलते थे हजारों रुपये

तीन साल से चल रहा था ठगी का धंधा

Meerut। पुलिस ने कोचिंग सेंटर का बोर्ड लगाकर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रुपये ठगने वाले एक युवक समेत चार युवतियों को दबोच लिया। पुलिस ने वहां से चार लेपटाप, चार मोबाइल, एक प्रिंटर समेत काफी सामान भी बरामद किया। पुलिस का कहना है कि यह काफी समय से लोगों के साथ ठगी का धंधा करहे थे।

सूचना पर छापेमारी

एसपी सिटी रणविजय सिंह को सूचना मिली कि शारदा रोड स्थित अग्रवाल कांप्लेक्स में नौकरी के नाम पर ठगी का धंधा चल रहा है। उन्होंने साइबर क्राइम व ब्रहमपुरी पुलिस के साथ छापेमारी की। छापा पड़ते ही वहां पर खलबली मच गई। पुलिस ने वहां से एक युवक समेत चार युवतियों को दबोच लिया। उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाई।

करते रहे थे ठगी

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि वह लोगों से रिलायंस, जीओ, ऐयरटेल, वोडाफोन समेत कई मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के एक हजार से दस हजार रुपये वसूलते थे। इसके बाद वह उनके रुपये हजम कर जाते थे। एसपी सिटी का कहना है कि यह खेल पिछले तीन साल से चल रहा था। छापेमारी में पकड़ा गया युवक संदीप है। पकड़ी गई युवतियों से अभी पूछताछ की जा रही है।