1. बैंक एफडी :
अच्छा रिटर्न पाने के लिए बैंक एफडी सबसे सुरक्षित विकल्प है। आप यदि बैंक एफडी में पैसा लगाते हैं तो आपके मैच्योरिटी पर मौजूदा इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। यानी कि आने वाले समय में बैंक अगर डिपॉजिट रेट घटाते हैं तो भी आप के रिटर्न पर इसका असर नहीं होगा। किसी भी सरकारी बैंक में तीन साल की एफडी तक 7 परसेंट का इंटरेस्ट मिलता है।

2. पोस्ट ऑफिस एफडी :
जो लोग छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों में रहते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस एफडी से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं। जहां बैंक का नेटवर्क कमजोर है वहां कस्टमर पोस्ट ऑफिस एफडी ज्यादा कराते हैं। यह भी बैंक एफडी की तरह ही होती है। बस फर्क इतना है कि पोस्ट ऑफिस बैंक की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट देता है। जहां बैंक तीन साल के लिए 7 परसेंट इंटरेस्ट देती हैं तो पोस्ट ऑफिस में यह 7.4 होता है।

3. कॉरपोरेट एफडी :
कई बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियां भी एफडी स्कीम चलाती हैं। इसके लिए कंपनियों को सरकार से परमीशन लेनी पड़ती है। दरअसल ये कंपनियों कस्टमर को लुभाने के लिए बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट देती हैं। ऐसे में आप कॉरपोरेट एफडी का भी लाभ उठा सकते हैं। इसमें 8 से 8.5 तक का इंटरेस्ट मिलता है।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk