कमान संभाले
गर्लफ्रेंड से उम्र में बड़े होने के कारण ये लाजमी है कि आपको जीवन का ज्यादा अनुभव होगा। ऐसे में आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस रिश्ते की कमान आप संभाले लेकिन बागडोर संभालते हुए इस बात को भी अपने जहन में रखे की आप अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसा कोई व्यवहार ना कर बैठे जिससे उसको नीचा फील हो। इस बात का ख्याल आपको इसलिए रखना है क्योंकि रिश्ते में हर कोई समानता चाहता है।
गर्लफ्रेंड की उम्र है कम तो इन बातों का जरूर रखे ख्‍याल
पैसे का ना हो दिखावा
हो सकता है कि गर्लफ्रेंड से ज्यादा उम्र होने के कारण आपकी इनकम उससे ज्यादा हो। ये बात अच्छी है लेकिन इसका शो ऑफ आपके रिश्ते में दूरियां ला सकता है। पैसा जरूरत होता है सब कुछ नहीं। इस बात को आपको भी समझना होगा और आपकी गर्लफ्रेड को भी।
गर्लफ्रेंड की उम्र है कम तो इन बातों का जरूर रखे ख्‍याल
कोई राज ना हो पास
उम्र में बड़े होने के कारण हो सकता है कि आप अपने जीवन में पहले भी कई रिलेशनशिप में रह चुके हो। ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी बन जाती है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से अपने अतीत को ना छुपाएं।.

ज्यादा दखल ना दें
रिश्ते में स्पेस हर कोई चाहता है। आप दोनों के बीच जेनरेशन गैप होने की वजह से हो सकता है कि आपकी सोच मेल ना खा रही हो। ऐसे में अपनी सोच उनपर ना थोपे और उनको थोड़ा स्पेस दें।
गर्लफ्रेंड की उम्र है कम तो इन बातों का जरूर रखे ख्‍याल
जरूरी है बदलाव
बढ़ती उम्र के साथ इंसान ज्यादा हो-हल्ला करना पसंद नहीं करता है। ऐसे में हो सकता है आप 30 के पड़ाव में हो और आपकी गर्लफ्रेंड 20 के। अब 20 के पड़ाव में इंसान ज्यादा पार्टी और मस्ती करना पसंद करता है, तो अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी ऐसा व्यवहार कर रही है तो उसपर गुस्सा ना करें और थोड़ा लचीला व्यवहार रखे।
गर्लफ्रेंड की उम्र है कम तो इन बातों का जरूर रखे ख्‍याल

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk