मिलिये इस क्रिकेटर,एक्‍टर,सेलेक्‍टर से

पाटिल के पिता भी थे क्रिकेटर
संदीप पाटिल के परिजन मधुसूदन और सुमित्रा लोकल बेडमिंटन सर्किट के मिक्स डबल्स के चैंपियन थे। संदीप ने अपनी ऑटोबायोग्राफी मे लिखा है कि बैडमिंटन उनका पहला प्यार था पर उन्होंने अपनी बहन आशा के साथ बहुत सारे गेम्स का आनंद लिया। संदीप के पिता मधुसूदन मुंबई के लिए रणजी ट्राफी खेलते थे। वो एक धुआंधार बल्ले बाज थे और शिवाजी पार्क जिमखाना की टीम को लीड किया करते थे।
मिलिये इस क्रिकेटर,एक्‍टर,सेलेक्‍टर से
एक पैर मे रस्सी बांध कर करते थे प्रैक्टिस
संदीप के कोच अन्ना उन्हें बॉलर्स का सामना करने के लिए कहते थे जिन्हें देखकर वो अक्सर वहां से चले जाते थे। वैध संदीप के एक पैर मे रस्सी बांध कर प्रैक्टिस कराया करते थे। जब संदीप अपनी लाइन से हटते थे तो अन्ना संदीप के पैर में बंधी रस्सी खींच दिया करते थे। जिसके बाद संदीप फिर से अपनी बैटिंग लाइन पर लौट आते थे।

मिलिये इस क्रिकेटर,एक्‍टर,सेलेक्‍टर से
रणजी ट्राफी से शुरु किया क्रिकेट का सफर
1976 में संदीप ने हैदराबाद के विरोध मे रणजी ट्राफी के लिए खेलते हुए रन से ज्यादा विकेट लिए थे। ऑफ स्पिनर वी रामनरायन की एक बॉल पर सेकेंड इनिंग मे वह बैटिंग नहीं कर पाए। अब्दुल इस्माइल के साथ पार्टनरशिप करते हुए संदीप ने चार विकेट क्लेम किए। अपने दिनो में संदीप ग्रे निकोलस के बैट के लिए फैशिनेट हुआ करते थे। जब उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर खेलना शुरु किया तो वह साइमंडस के बल्ले का समर्थन किया।

मिलिये इस क्रिकेटर,एक्‍टर,सेलेक्‍टर से
बॉब मेरली के फैन थे संदीप पाटिल
रणजी ट्राफी मे संदीप के पहले दो शिकार टेस्ट क्रिकेटर एस अबीद अली एमएल जैसीमाह बने। संदीप बॉब मेरली के बहुत बड़े फैन हैं। वेस्टइंडीज के हलिया दौरे में संदीप ने बॉब मेरली म्यूजियम किंगस्टन का भी दौरा किया। 1980-81 में जब संदीप पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गए तो उस समय के फेमस कोच वासु परनजपा ने पाटिल से कहा पहले आधे घंटे तुम डिनीज लिली को देखो और अगले पांच घंटो तक वो तुम्हे देखेगा।

मिलिये इस क्रिकेटर,एक्‍टर,सेलेक्‍टर से
हर फन मे माहिर थे पाटिल
1983 में पाटिल ने उन जर्नालिस्ट को मैनेज किया जो इंडिया वेस्टइंडीज टेस्ट जो चेन्नई मे चल रहा था उस समय नीर्लान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लिए शहर मे थी। कुछ मीडिया पर्सन उस होटल के पास एकत्र हो गए जहां नीर्लान टीम होटल मे रूकी थी। पाटिल को वहीं पर लिटिल मास्टर को एक कार के साथ उपस्थित होना था।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk