प्रयाग संगीत समिति में अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का तीसरा दिन

उस्ताद असगर हुसैन और लक्ष्मी श्रीवास्तव ने की मनमोहक प्रस्तुति

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के तीसरे दिन वायलिन और समूह नृत्य का आकर्षण रहा। दिल्ली के असगर हुसैन ने गायन और तंत्रकारी का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत किया। उन्होंने राग यमन में आ ला प, विलम्बित लय में बंदिश और तीन ताल में मध्य लय व द्रुत लय की बंदिश का नजराना पेश किया। तबले पर पं। देवाशीष अधिकारी ने साथ दिया।

समूह नृत्य ने बांधा समां

दूसरी प्रस्तुति लखनऊ की लक्ष्मी श्रीवास्तव का समूह नृत्य रहा। उन्होंने द्वापर युग की कथा पर केन्द्रित उषा परिणय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की। नाटिका प्रारंभ ज्योति जलाओ लीला धाम से हुआ तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। समिति के सचिव अरुण कुमार ने कलाकारों को नटराज की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला व सुनील गुप्ता ने किया। समिति के कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण, संयुक्त सचिव हरिओम कृष्ण श्रीवास्तव, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।