-19वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन जूडो, कुश्ती, जिम्नास्टिक प्रतियोगिता

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मेजबान 26वीं वाहिनी के विजय कुमार ने 66 केजी वेट में शानदार दांव दिखाते हुए न सिर्फ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया बल्कि सिटी के योगेश्वर दत्त बन गए. बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड पर आयोजित 19वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन जूडो, कुश्ती और जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो वेट कैटेगरी का फाइनल राउंड खेला गया. वहीं जिम्नास्टिक में तीसरे दिन भी मेजबान 26वीं वाहिनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन बरकरार रखी. चतुर्थ वाहिनी पीएसी सेकेंड पोजीशन पर बनी हुई है.

थर्सडे को होगा समापन

अंतर वाहिनी प्रतियोगिता का समापन थर्सडे को होगा. वेंस्डे को कुश्ती में फ्री स्टाइल के 61 केजी वेट कैटेगरी का फाइनल राउंड खेला गया. जिसमें 34वीं वाहिनी के राज बहादुर यादव ने गोल्ड, 42वीं वाहिनी के बच्चा लाल ने सिल्वर और 26वीं वाहिनी के गिरिजेश गौड़ ने ब्रांज मेडल जीता. ग्रीको रोमन के 66 केजी वेट कैटेगरी में 26वीं वाहिनी के विजय प्रकाश ने गोल्ड मेडल जीता. 34वीं वाहिनी के प्रेम प्रकाश सिंह ने सिल्वर मेडल और 20वीं वाहिनी के राकेश कुमार ने ब्रांज मेडल जीता. प्रतियोगिता का समापन वाराणसी के उप महानिरीक्षक एके शुक्ल करेंगे.