बिजली पर सवाल

मुजफ्फरनगर में बवाल के बाद शहर में मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर नजारा दिखाने लगे हैं। चौराहों की स्थिति क्या है और वहां फिलहाल क्या चल रहा है, सब कुछ दिखाई दे रहा है। सवाल बिजली जाने के बाद का है। अगर शहर में दंगा होता है और बिजली चली जाती है तो एसपी सिटी ऑफिस पर बना कंट्रोल रूम ठप हो जाएगा। वहां के सीसीटीवी कैमरों के लिंक खत्म हो जाएंगे।

कंट्रोल रूम भी बिजली का मारा

एसपी सिटी ऑफिस पर लगे टीवी में तस्वीर बिजली के होने पर ही दिखाई दे सकती है। बिजली जाने पर ये टीवी दिन में भी बंद हो जाते हैं। इनको चलाने के लिए खास व्यवस्था अभी पुलिस के पास नहीं है। कोई इनवर्टर या बैट्री नहीं लगी है। यही स्थिति सिटी कंट्रोल रूम की है। जहां टीवी पर शहर की खबर तब मिलेगी जब बिजली होगी। बिजली जाती है तो वहां भी पंखों के अलावा कुछ नहीं चलेगा। सीसीटीवी कैमरों से लिंक्ड टीवी बंद हो जाएंगे।

ये हैं सेंसेटिव चौराहे

पुलिस ने शहर के ऐसे चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जो दंगों के हिसाब से सेंसेटिव हैं। इनमें हापुड़ अड्डा, एल-ब्लॉक तिराहा, सोतीगंज चौराहा, बेगमपुल, ईदगाह चौराहा, बागपत अड्डा चौराहा, ईव्ज चौराहा, इंदिरा चौक, बच्चा पार्क, बुढ़ाना गेट, भुमिया पुल, लिसाड़ी गेट चौराहा और कोतवाली शामिल हैं। इन चौराहों पर मिली जुली आबादी है। बवाल की शुरुआत भी यहीं से होती है। पुलिस को पहुंचने में तो देर नहीं लगेगी लेकिन जब तक पहुंचेगी यहां बवाल बड़ा हो जाता है।

'शहर में लगे सभी कैमरे फिलहाल चल रहे हैं। शहर की स्थिति साफ दिखाई देती है। अगर कुछ होता है तो पुलिस तुरंत पहुंच जाएगी। बस बिजली जाने पर नहीं चलते। जैसे ही बिजली आएगी तुरंत चल जाएंगे.'

 - ओपी सिंह, एसपी सिटी