- कमीशन के आदेश के बाद मेल जेंडर में शामिल हुए किन्नर

- ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी भी कर सकते है किन्नर

BAREILLY:

ग्राम पंचायत चुनाव में किन्नर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल और दावेदारी करेंगे। वोटर्स की जो लिस्ट तैयार की गयी है उनमें किन्नर वोटर भी शमिल है। हालांकि, स्टेट कमीशन के आदेश पर उन्हें मेल जेंडर में शामिल किया गया है। लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि, जितने किन्नर वोटर विधानसभा चुनाव के वक्त थे। उतना ही ग्राम पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट में भी है।

64 किन्नर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

अधिकारियों की बातों पर गौर फरमाएं तो, ग्राम पंचायत चुनाव में 64 किन्नर वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि, विधानसभा चुनाव के समय तैयार की गयी वोटर लिस्ट में किन्नर वोटर की संख्या 64 ही थी। हालांकि, विधानसभा चुनाव में इन्हें अन्य केटेगरी में शामिल किया गया था। लेकिन, ग्राम पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट में अन्य का ऑप्शन हटाकर मेल जेंडर में शामिल कर लिया गया है।

दावेदारी भी हो सकती है

कुछ दिन पहले विकास भवन में एक किन्नर डीपीआरओ टीसी पांडेय से मिला था। आशीष नाम के एक लड़के के साथ पहुंचा यह बहेड़ी का यह किन्नर ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए बात करने आया हुआ था। जो कि, जिला पंचायत पद के लिए अपनी मंशा जता रहा था।

किन्नर वोटर को मेल जेंडर में शामिल किया गया है। कमीशन ने इनको अलग केटेगरी में शामिल करने से मना किया था।

अभिजीत मुखर्जी, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर