30 फीसद मतदान होने का अनुमान
दोपहर 12 बजे तक सभी छह जिलों में 26.94 फीसद मतदान हो चुका था। इस समय तक करीब 29 फीसद मतदान होने का अनुमान है। इसके पहले छह जिलों में 11 बजे तक 20.72 फीसदी मतदान हो चुका था। सर्वाधिक 24.9 फीसद मतदान वैशाली में, जबकि न्यूनतम 16.35 फीसद पटना में मतदान रिकार्ड किया गया था। 10 बजे तक 14.09 फीसद मतदान हो चुका था। सुबह नौ बजे तक राज्यप में करीब 9.12 फीसद मतदान हुआ था।

छुटपुट बबाल की खबर
इस बीच खबर मिली है कि नालंदा के बरारा गांव में जीतनराम मांझी की पार्टी हम के समर्थकों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाया गया हैं। इस बारे में प्रशासन से शिकायत की भी की गयी हैं। वहीं पटना में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर बगैर हैलमेट मोटरसाइकिल पहन कर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचने के मामले में केस दर्ज होने की खबर आ रही है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में चार बजे बंद हो जायेगा मतदान
बिहार चुनावों के तीसरे चरण में आज राज्य की 50 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी, हालांकि नक्सल प्रभावित जिलों की 10 सीटों में चार बजे तक ही मतदान होगा। इसके बाद शेष चालीस सीटों पर पांच बजे मतदान खत्म  होगा। इससे पूर्व मंगलवार को नेताओं ने घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की। तीसरे चरण के महासमर में 808 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।

दीघा के एक केंद्र पर में देर से शुरू हुआ मतदान
इस बीच दीघा विधान सभा क्षेत्र के एक सबसे महल्वतपूर्ण मतदान केंद्र पर जहां पूर्व मुख्यतमंत्री लालू प्रसाद,उनकी पूर्व मुख्य मंत्री पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को मतदान करना था वहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हो सका है, जिसके बाद तेजस्वी ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तैयारी है मुकम्मल  

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बूथों पर मुकम्मल इंतजाम किए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी तरह की असुविधा की स्थिति में कोई भी मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) तक के नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। आयोग ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

लालू के दोनों बेटों के भाग्य का फैसला होगा
आज के मतदान में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के चुनाव क्षेत्र में वोटिंग चल रही है। दिन खत्म होने के साथ ही उनके राजनैतिक भविष्य का फैसला भी बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा। लालू के बड़े बेटे  तेजस्वी यादव राघोपुर से और तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा जेडीयू नेता व सूबे में मंत्री श्याम रजक को अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा गया।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk