-डीएम ने जारी की अधिसूचना, कुंभ आयोजन के लिए निवासियों से मांगा गया सहयोग

ALLAHABAD: कुंभ मेले में प्रयोग की जाने वाली भूमि की सीमा सुनिश्चित करते हुए डीएम ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत तहसील सदर, फूलपुर और करछना तीस गांव को शामिल किया गया है। इनमें सदर तहसील के कुल 19 गांव, तहसील फूलपुर के कुल 5 गांव तथा तहसील करछना के लिए कुल 06 गांव मेला क्षेत्र में आएंगे। इन गांव को प्रयागराज मेलाप्राधिकरण द्वारा कुंभ के मद्देनजर मूलभूत सुविधाओं जैसे संपर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं से संतृप्त किया जाएगा। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इन गांव के निवासियों से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आतिथ्य प्रदान कर कुंभ को दिव्य व भव्य बनाने में सहयोग की मांग की है।

इन गांव का हुआ है चयन

सदर तहसील: कुरैशी उपरहार, कुरैशी कछार, कीडगंज उपरहार, कीडगंज कछार, बाराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकरमा कछार, बक्शी कछार, अल्लापुर बक्शी कछार, चकशेर खां कछार, बक्शी उपरहार, बघाड़ा जहीरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, सादियाबाद उपरहार, सादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी कछार, पट्टी चिल्ला कछार तथा आराजी बारूदखाना कछार।

फूलपुर: बेला सैलाबी कछार, बदरा, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद कछार है।

करछना: मवैया कछार, देवरख कछार, अरैल कछार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब कछार।