शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे मॉनीटर पर प्रदूषण के स्तर (पीएम 2.5 पार्टिकिल्स) की जानकारी हर घंटे अपडेट होती रहती है.

अमरीकी दूतावास के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, हवा की गुणवत्ता का स्तर 50 से नीचे होता है तो इसे सेहत के लिए न्यूनतम ख़तरा माना जाता है.

यदि पीएम 2.5 का स्तर 100 से नीचे होता है तो मेरी बेटी जितनी देर चाहे बाहर खेलने-कूदने के लिए स्वतंत्र है.

यदि यह रीडिंग 100 से 200 के बीच हो तो वह दिन में केवल दो बार बाहर जा सकती है, वह भी 15-15 मिनट के लिए.

सपना

जब प्रदूषण का स्तर 200 के ऊपर पहुंच जाता है तो खेल का मैदान सपना बन जाता है.

भारी धुंध के दिन यदि मेरी बच्ची सुरक्षा घेरे के बाहर जाना चाहे, तो उसे केवल अंदर ही खेलकूद वाले क्षेत्र में जाने की इजाज़त है, जो स्वाभाविक तौर पर पड़ोसी का घर होता है.

लेकिन जब प्रदूषण का स्तर अधिकतम होता है तो ऐसे अभिभावक आसानी से मिल जाएंगे जो अपने बच्चे का ध्यान बाँटने की कोशिश कर रहे होते हैं.

यह स्वीकार करने में हर्ज़ नहीं कि ये नियम-क़ायदे अनिवार्य हैं और ये मेरी बच्ची को प्रदूषण के दुष्प्रभाव से पूरी तरह बचा पाने में अक्षम हैं.

जब हम अपने बच्ची को घर में ही सीमित रखने के लिए मजबूर होते हैं तो इस अपराधबोध से भी ये मुक्त नहीं करा पाते.

मोबाइल ऐप

एक नया ऐप, बानशायर्न, बीजिंग वासियों को प्रदूषण की पूर्व जानकारी देता है.

लेकिन एक मोबाइल ऐप से इस समस्या से निजात पाने की उम्मीद बढ़ी है.

धुंध का पूर्वानुमान करने वाला यह निःशुल्क मोबाइल ऐप बताता है कि चीन की राजधानी की आबोहवा कब स्वच्छ होगी.

बानशायर्नडॉटकॉम का निर्माण करने वाले डस्टिन गर्जेसिक ने इस ऐप को बनाया है.

पेशे से वह जियोफिज़िसिस्ट (भूभौतिक-विज्ञानी) हैं और शहर के मौसम के मिजाज का विश्लेषण कर उन्होंने पहली बार इस तरह का ऐप बनाया है.

वह कहते हैं, ''यह बहुत साफ़ है कि यदि आप बीज़िंग में हैं और उस समय उत्तरी हवाओं का जोर है तो ज़्यादा संभावना है कि प्रदूषण का स्तर बहुत कम हो.''

साइक्लिस्ट कर रहे इस्तेमाल

हालांकि अभी तक केवल कुछ लोग ही इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, ख़ासकर साइकिल से चलने वाले वे लोग जो समूह में बाहर जाने की योजना बनाते हैं.

डस्टिन ने इस शहर को तोहफ़ा तो दिया है लेकिन वह ख़ुद अपने ढाई साल के बेटे को स्वच्छ आबोहवा मुहैया कराने के लिए कुछ दिन के लिए सैन फ्रांसिस्को चले गए थे.

डस्टिन बताते हैं कि पिछले सालों के आंकड़े को देखने और पिछले साल भारी धुंध का सामना करने के बाद हमने निर्णय लिया कि बेटे के लिए हमें बाहर जाना होगा.

पिछले साल जनवरी में वायु प्रदूषण का स्तर 800 के ऊपर चला गया था.

डस्टिन की परेशानी समझी जा सकती है. लेकिन अब हमारे पास ऐप है जो यह पूर्वानुमान करने में हमारी मदद करेगा कि बीज़िंग का आकाश कब साफ़ रहेगा.

यदि मैं और मेरी बेटी अगले दिन शाम पांच बजे बाहर जाने की योजना बनाएं तो बानशायर्न इस बात का वादा करता है कि हमें स्वच्छ वायु मिलेगी.