ये हैं वो दोनों अफसर

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दो आईएएस अफसर ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने ये फैसला उस जटिल समय में लिया जब शादी वाले घरों में 500 और 1000 के नोटों को लेकर त्राही-त्राही मची थी। 2014 बैच के इन आईएसए अफसरों का नाम है आशीष वशिष्ठ और सलोनी सीडाना। बीते सोमवार को दोनों ने महज 500 रुपये में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शादी कर ली।

दोनों ऐसे मिले एकदूसरे से

दोनों को लेकर बताया गया है भिंड के गोहद में एसडीएम हैं आशीष। उधर, सलोनी आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में पोस्टेड हैं। दोनों पहली बार मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में मिले थे। ये दोनों की ट्रेनिंग का दौर था। दोनों एकदूसरे से मिले, दोनों में दोस्ती हुई। फिर धीरे-धीरे दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया।  

नोटबंदी का असर,500 रुपये में शादी कर पेश की मिसाल

दोनों ऐसे हुए एक

दोनों के बीच प्यार होते ही समय ने इनके साथ अजीब खेल खेला। दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग हो गई। आशीष की पोस्टिंग मध्यप्रदेश में हुई, तो सलोनी की आंध्रप्रदेश में। इसके बावजूद दोनों में प्यार कम नहीं हुआ। दूर होकर भी दोनों अहसासों में एकदूसरे के करीब रहते और फाइनली सोमवार को दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी में सबसे बड़ी और खास बात ये रही कि दोनों की शादी में सिर्फ 500 रुपये का खर्च आया।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk