दुनिया में नंबर दो पर हैदराबाद

नेशनज जियोग्राफिक चैनल की ट्रेवलर मैगजीन ने दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची प्रकाशित की है. इस सूची में भारत के हैदराबाद शहर को दूसरा स्थान मिला है. गौरतलब है कि हैदराबाद को हाल ही में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की साझा राजधानी बनाया गया है. इसके साथ ही ट्रेवलर मैगजीन ने शहर के बारे में बताते हुए कहा है कि हैदराबाद ग्लोबल आईटी ब्रांडों का हब, ताज फलकनुमा पैलेस, ईरानी कैफे के लिए प्रसिद्ध है. इसके साथ ही इस शहर में पांचवी जेनरेशन के मोती कारोबारियों को भी देखा जा सकता है.

कौन से शहर हैं शामिलट्

रेवलर मैगजीन के दिसंबर 2014 अंक में हैदराबाद को दूसरा स्थान दिया गया है. इसके साथ ही स्विट्जरलैंड के जरमैट, वॉशिंगटन डीसी का नेशनल मॉल, कोर्सिका, पेरू का चोक्यूक्वीरा, चैनल आईलैंड्स का सार्क, जापान का कोयासन, ओकलाहोमा शहर और रोमानिया का माराम्यूर्स शहर शामिल है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk