कई प्रकार के होते हैं 'डक'

क्रिकेट टर्म का बारीकी से अध्ययन करें तो पता चलेगा कि डक कई प्रकार का होता है। यदि बैट्समैन पहली गेंद खेलते ही आउट हो जाता है तो उसे 'गोल्डन डक' कहते हैं। वहीं दूसरी और तीसरी बॉल पर आउट होने पर क्रमश: सिल्वर और ब्रांज डक कहलाया जाता है। इसके अलवा कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले यानी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर रन आउट हो जाता है। तो इसे 'डायमंड डक' के नाम से जाना जाता है।

तारीख नोट कर लो, फिर देखने को मिलेगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

इसलिए होता है इस्तेमाल

दरअसल क्रिकेट में जो डक टर्म यूज किया जाता हे उसका पूरा नाम 'duck’s egg out' है। जोकि समय के साथ छोटा होकर सिर्फ डक रह गया। इस शब्द का इस्तेमाल टेस्ट क्रिकेट इतिहास से भी पुराना है। इसे जीरो के लिए इसलिए इस्तेमाल करते हैं क्योंकि अंडे का आकार जीरो जैसा ही है।

क्रिकेट में इसलिए जीरो को 'डक' बुलाते हैं,जान भी लो

1886 में आया पहली बार

साल 1886 में प्रिंस ऑफ वेल्स बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट हो गए थे। उस समय पहली बार इस डक टर्म का इस्तेमाल किया गया था। सभी अखबारों ने हेडलाइन लगाई थी कि, '“Prince retired  to the royal pavilion on a duck’s egg”. इन समाचार पत्रों का साफ मतलब था कि प्रिंस जीरो रन पर आउट हो गए। इसके बाद धीरे-धीरे यह अन्य देशों के अखबारों में भी यूज किया जाने लगा।

विकेट की गिल्लियां बदलवाने के लिए धोनी ने रुकवाया खेल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk