चेकिंग अभियान भी चल रहा है। मगर, इन दावों में कितनी हकीकत है मंडे को इसकी पोल खुल गई। बैंक से पेंशन लेकर घर जा रही महिला को बाइकर्स ने लूट लिया। बदमाशों को पकडऩे के बजाए पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई और लुटेरे भाग निकले। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आईजी के दखल देना पड़ा। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर यही पुलिस सिटी में चुनाव कैसे कराएगी।

ले गए 20 हजार कैश

सीसामऊ आनंद बाग की रहने वाली मीरा द्विवेदी पीरोड स्थित पीएनबी से पेंशन लेकर लौट रही थीं। दोपहर दो बजे का वक्त था। मीरा घर के बाहर पहुंची ही थीं कि ज्वाला देवी कॉलेज की तरफ से बाइकर्स आ धमके। जब तक मीरा कुछ समझ पातीं लुटेरे पर्स झपटकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। पर्स में 20 हजार कैश, बैंक पास बुक, मोबाइल फोन, घर की चाबियां और कुछ जरूरी कागजात थे।

IG के दखल पर report

लूट की सूचना मिलते ही सीसामऊ व चमनगंज पुलिस स्पॉट पर पहुंच गई। मगर, हद तो तब हो गई जब ऑफिसर्स लूटेरों को पकडऩे के बजाए मामले को एक-दूसरे के क्षेत्र में टालते रहे। पुलिस का रिस्पांस न मिलने पर महिला के घरवालों ने आईजी को फोन पर जानकारी दी। आईजी के दखल पर सीसामऊ थाने में मामला दर्ज किया गया।